-नाविकों ने ऑनलाइन बोट बुकिंग सुविधा शुरू की

-पर्यटक फेसबुक, व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिये करा सकेंगे बोट की बुकिंग

बनारस के नाविक भी अब हाईटेक हो गए हैं। बदलते दौर के हिसाब बोट सेवा को ऑनलाइन कर दिया है। जिसका लाभ सीधे तौर पर पर्यटक और स्थानीय लोगों को मिलेगा। खास बात ये भी है कि पर्यटक होटल की तरह घर बैठे बोट की भी बुकिंग कर सकेंगे। नाविकों ने बोट के ऑनलाइन बुकिंग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की है।

500 से 15 हजार तक में बोट

वर्तमान में गंगा की लहरों पर 5 हजार से ज्यादा बोट का संचालन हो रहा है। इन छोटे, मझोले, बड़े बोट के साथ हाउस बोट और स्टीमर शामिल हैं। अलग-अलग बोट के अलग अलग किराया सुनिश्चित किया गया है। गंगा घाट पर 500 से 15 हजार तक की बोट उपलब्ध है। जिसकी जैसी जरूरत उसे वैसी बोट उपलब्ध करवाई जाती है। हालांकि इन बोट्स की कीमतें समय के हिसाब से भी नाविक तय करते है। सुबह और शाम को बोट की ज्यादा बुकिंग होती है तो इस समय बोट का फुल चार्ज लिया जाता है जबकि सुबह 10 बजे के बाद से शाम 4 बजे के बीच नाविक इन बोट पर पर्यटकों को 40 प्रतिशत तक छूट भी देते हैं।

आसानी से करा सकेंगे बोट की बुकिंग

-नाविकों ने काशी बोट सíवस के नाम से ऑनलाइन सेवा शुरू की है।

-इसके लिए बाकायदा फेसबुक पेज के साथ ही वाट्सएप और फोन नम्बर जारी किया है।

-फेसबुक पेज या वाट्सएप नम्बर पर मैसेज के जरिये पर्यटक घर बैठें नाव की बुकिंग करा सकेंगे।

-ऐसा होने से पर्यटकों को घाट पर आकर नाविकों को खोजने या सैर करने के लिए ज्यादा किचकिच और दलालों के चक्कर में नहीं पड़ेगा।

-काशी बोट सíवस के जरिये पर्यटक छोटे, मझोले, बड़े, स्टीमर और हाउस बोट की बुकिंग करा सकते हैं। -ऑनलाइन बुकिंग के बाद पर्यटकों को नाविक का नम्बर उपलब्ध करा दिया जाएगा

-पर्यटक घाट पर पहुंचने के साथ सीधे नाविक से संपर्क कर बोट से काशी के घाटों का दीदार कर सकेंगे। -यह सुविधा पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी होगा।

-क्योंकि वर्तमान में पर्यटकों से ज्यादा स्थानीय लोग की नौका को सैर करने के लिए उपलब्ध है।

कोरोना की वजह से पर्यटकों के न आने से व्यापार चौपट हो रहा है। जो आते भी है तो कैश की वजह से बुकिंग नहीं कराते। इसलिए हमने बोट सíवस नाम से ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की है। पर्यटक फेसबुक पेज और व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज के जरिये बोट की बुकिंग करा सकेंगे।

शम्भू साहनी-नाविक

Posted By: Inextlive