-सेवायोजन एप पर ऑनलाइन ही हो रही सारी प्रक्रिया

-328 अभ्यार्थियों को 2 से 5 लाख तक सालान पैकेज मिला

लॉकडाउन ने वर्किंग सिस्टम में बहुत बड़ा बदलाव किया है। इस दौर में वर्क फ्राम होम काफी कारगार साबित हुआ। इसी पैटर्न पर सेवायोजन एप के जरिए जॉब फ्राम होम की शुरुआत की गई है। सेवायोजन कार्यालय के कोऑर्डिनेशन के चलते इस एप के जरिए करीब 328 युवक और युवतियों को घर बैठे ही जॉब मिल गई। दिल्ली, मुंबई समेत मेट्रो सिटी में स्थापित कम्पनियों ने एप पर रजिस्टर्ड युवाओं का चयन कर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। इसके बाद ईमेल के जरिए मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्सटाइल्स एक्सपर्ट समेत विभिन्न पदों के लिए एनुअल पैकेज के साथ ऑफर लेटर भी भेज दिया है।

1165 ने दिया था इंटरव्यू

सेवायोजन कार्यालय की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्टर्ड बेरोजगार युवक-युवतियों में से 1165 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। तमाम जानी मानी मल्टीनेशनल कम्पनियों की एचआर टीम ने पोर्टल पर उपलब्ध अभ्यार्थियों का डाटा रीड किया। इसके बाद अपनी आवश्यकताअनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया। साथ ही अभ्यार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए इंटरव्यू का समय दिया। कम्पनियों ने घर पर मौजूद अभ्यार्थियों से ऑनलाइन इंटरव्यू किया। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एचआर टीम ने करीब 328 युवक और युवतियों का चयन किया। शाम तक सभी को 2 लाख से 5 लाख तक एनुअल पैकेज साथ ऑफर लेटर ईमेल के जरिए भेजा दिया।

30 कम्पनियों ने लिया भाग

ऑनलाइन रोजगार मेला में लावा इंटरनेशनल नोएडा, आरएसडब्ल्यूटी लिमिटेड भीलवाड़ा, एक्जेंट ऐक्वा लिमिटेड, आर्किटिक इंडस्ट्रीज, ग्लोबल भारत हेल्थ लाइफ पटना, स्वान क्रिव लिमिटेड नोएडा, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट पटना, यूरेका फो‌र्ब्स, महेन्द्रा प्राइड नंदी फाउंडेशन, वेरीटॉस टेक्नोलॉजी, एलआईसी सहित दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की करीब 30 कम्पनियों ने भाग लिया।

15 दिन में ज्वाइंन करने मौका

रोजगार मेला अधिकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की करीब 30 कम्पनियों ने 328 युवक-युवतियों को ज्वाइंन करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। साथ ही कोई समस्या होने पर कम्पनी के एचआर टीम से संपर्क करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि 52 प्रवासी कुशल अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिली है।

वर्जन

सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया है। अच्छा रिपांस मिला है। बेरोजगारों को घर बैठे जॉब मुहैया कराने के लिए 15 दिन के अंदर फिर रोजगार मेला होगा।

-दीप सिंह, रोजगार मेला अधिकारी

Posted By: Inextlive