- फाटक नंबर पांच पर एक भैंस मालगाड़ी के नीचे चली गई, मालगाड़ी कालीपथ से प्रतापगढ़ जा रही थी

35 मिनट तक आउटर में खड़ी रही पुरी-नई दिल्ली नीलांचल स्पेशल ट्रेन

09 बजे सुबह फुलवारिया स्थित रेलवे फाटक नंबर पांच पर एक भैंस मालगाड़ी के नीचे चली गई

ट्रैक पर दौड़ती मालगाड़ी के वैगन में भैंस फंसने से शनिवार को फुलवरिया रेलवे गेट नंबर पांच पर वाराणसी -भदोही रूट की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। रेलवे इंजिनियरिंग विभाग के कर्मचारियो ने घंटों मशक्कत के बाद भैंस को मालगाड़ी के वैगन से बाहर निकाला। तब जाकर गाडियों का परिचालन सुचारू हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे फुलवारिया स्थित रेलवे फाटक नंबर पांच पर एक भैंस मालगाड़ी के नीचे चली गई। यह मालगाड़ी कालीपथ से प्रतापगढ़ जा रही थी। इस दुघर्टना से मालगड़ी का इंजन कुछ देर के लिए फेल हो गया। लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इंजिनियरिंग विभाग के कर्मचारियो ने भैंस को किसी तरह वैगन से बाहर निकाला। इस दुर्घटना के चलते पुरी-नई दिल्ली नीलांचल स्पेशल ट्रेन 35 मिनट तक आउटर में खड़ी रही।

Posted By: Inextlive