- बीएचयू में यूजीसी द्वारा स्वंय विषय पर वेबिनार का आयोजन

- चीफ गेस्ट यूजीसी अध्यक्ष प्रो। डीपी सिंह ने किया संबोधित

बीएचयू में मानसिक स्वास्थ्य, मनोसामाजिक चिंता एवं कल्याण पर पुर्नगठित कोविड टास्क फोर्स कमेटी के तत्वावधान में यूजीसी द्वारा स्वंय विषय पर शनिवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट यूजीसी अध्यक्ष प्रो। डीपी सिंह ने कहा कि कोविड में छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उनका पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए बेहद जरूरी है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे, ताकि वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपना मनोबल बनाये रखें। यूजीसी ने यूजी और पीजी के करीब 123 कोर्सेस को ओपन ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑफर किया है। जिसके तहत यूजी के 83 और पोस्ट ग्रेजुएट के 40 कोर्सेस में एडमिशन दिया जायेगा।

समय के साथ सब कुछ अच्छा होता है

बीएचयू के वीसी प्रो। वीके शुक्ला ने कहा कि कोविड काल में हमें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सके। तनाव प्रबंधन एवं परामर्श केन्द्र के समन्वयक व कमेटी के अध्यक्ष मनोचिकित्सा विभाग के प्रो। संजय गुप्ता ने वेबिनार की अध्यक्षता की। कहा कि जीवन में बहुत उतार चढाव आते हैं, लेकिन समय के साथ सब कुछ अच्छा होता है। मुख्य वक्ता कंप्यूटर विभागाध्यक्ष एवं बीएचयू के स्वंय कोऑíडनेटर प्रो। विवेक कुमार सिंह ने स्वंय प्लेटफार्म की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ। संजीव सर्राफ व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। केके सिंह ने किया। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो। आनंद चौधरी, प्रो। तारा सिंह, प्रो। अखिल मिश्रा, डॉ। पुष्पा कुमारी मालवीय, डॉ। अमीता, डॉ। कृष्ण कुमार सिंह एवं डॉ। हर्षा सिंह का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive