- डीआरएम ने चौकाघाट से लेकर कैंट स्टेशन स्थित सिक लाइन तक स्थलीय मुआयना किया

कैंट स्टेशन के साथ अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लोहता, काशी व शिवपुर स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। निकट भविष्य में यहां से कुछ ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इस क्रम में रविवार को संसदीय समिति के साथ पहुंचे डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने रोडसाइड स्टेशनों का निरीक्षण किया। यहां मौजूदा संसाधन व उपयोगिता की जानकारी ली। स्थानीय अधिकारियों से छोटे स्टेशनों पर यात्रियों के अवागमन का ब्यौरा मांगा.इसके बाद डीआरएम ने चौकाघाट से लेकर कैंट स्टेशन स्थित सिक लाइन तक स्थलीय मुआयना किया। यहां प्रस्तावित गुड्स लाइन कार्य की प्रगति देखी। इसके बाद कैंट स्टेशन के रेलवे यार्ड का भी हाल जाना। यहां प्रस्तावित तीसरे निकासी व प्रवेश द्वार के निर्माण संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली।

विकास कार्य प्रगति पर

डीआरएम ने बताया कि कैंट स्टेशन पर री-माड¨लग के तहत चल रहे विकास कार्य प्रगति पर हैं। कुछ काम इस माह पूरे होंगे। बताया कि लोहता, काशी व शिवपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर निदेशक आनंद मोहन, एईएन पीयूष पाठक सहित इंजीनिय¨रग विभाग के आधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive