-आज से ट्रैक पर दौड़ेगी वाराणसी- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, फेज वाइज चलेगी ट्रेन

-स्टेशन पर स्थित यूटीएस काउंटर से मिलेगा जनरल टिकट

कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब राहत देने वाली खबर यह है कि करीब 11 महीने बाद एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेनें वापस ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। हालांकि अभी कुछ चुनिंदा ट्रेनों का ही संचालन होगा। इसी क्रम में फ‌र्स्ट फेज में वाराणसी-प्रतापगढ़पैसेंजर ट्रेन सोमवार से अपने बदले कलेवर में ट्रैक पर उतरेगी। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत इस ट्रेन का संचालन अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस के तौर पर किया जा रहा है। इस बाबत कैंट स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

रिजर्वेशन हुआ स्टार्ट

ट्रेन नंबर 04202-प्रतापगढ़ -वाराणसी एक्सप्रेस प्रतापगढ़ से शाम 16:15 बजे चलकर रात्रि 21:15 बजे वाराणसी पहुचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04201-वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। प्रतापगढ़ में सुबह 9:15 बजे ट्रेन का आगमन होगा। यह ट्रेन पीरथीगंज, दांडुपुर, गोरा, सुवांसा, बादशाहपुर, निभापुर, जंघई, सराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही, परसीपुर, कापसेठी, सेवापुरी, चौखंडी, लोहता आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। बता दें कि इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन एक दिन पहले से ही स्टार्ट हो गया।

यूटीएस काउंटर तैयार

वाराणसी-प्रतापगढ़ अनारक्षित ट्रेन के संचालन को लेकर कैंट स्टेशन पर सोमवार को पूरे दिन तैयारी चलती रही। काउंटर पर कोविड का पालन कराने के लिए भी प्लान बनाया गया। फिलहाल जनरल टिकट के दो काउंटर खोले जाएंगे। देर शाम तक सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया। इस बीच साफ सफाई हुई। अगले आदेश तक यहां सिर्फ वाराणसी-प्रतापगढ़ अनारक्षित ट्रेन के ही टिकट मिलेंगे। इस ट्रेन में एमएसटी पास वैध नहीं होंगे। रेलवे मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही एमएसटी पर यात्रा करायी जाएगी।

एक मार्च से छपना लखनऊ

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का का संचालन किया जायेगा। ट्रेन नंबर 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन सप्ताह में चार दिन एक मार्च से एवं 05053 छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन चार मार्च से होगा। पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। 05054 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन एक मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से 21.00 बजे प्रस्थान कर जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, औडि़हार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, यूसुफपुर से 08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी। जबकि 05053 छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 04 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे छूटकर लखनऊ 08.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, जनरल के 10, स्लीपर के 03 तथा थर्ड एसी के 02 सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Posted By: Inextlive