नीट सॉल्वर गैैंग के एक लाख इनामी सरगना नीलेश कुमारउर्फ पीके को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे गैैंग के साम्राज्य को तोड़ दिया है. आरोपी पीके ने छह साल में सॉल्वर गैैंग खड़ा किया और कई प्रदेशों में परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर बड़ा काला साम्राज्य खड़ा किया.

वाराणसी (ब्यूरो)। पीके लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में तीन टीमें गठित की गई थीं। गुरुवार को सारनाथ पुलिस ने पीके और उसकेरिश्ते में लगने वाले बहनोई रितेश उर्फ सोनू को दबोच लिया।

बीते सितंबर माह में आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई में एक के बाद एक कड़ी का खुलासा हुआ। इसके सरगना नीलेश उर्फ पीके पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस ने पीके को सारनाथ स्थित रिंग रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

रिटायर होने बाद पिता शिफ्ट हुए पटना
जानकारी के अनुसार, सॉल्वर गैंग का सरगना पीके बिहार के टेलीफोन एक्सचेंज रोड पाटिलपुत्र पटना के निवासी है। पीके के पारिवारिक बैक ग्राउंड की बात करें तो इसके पिता कमलवंश नारायण सिंह उद्योग विभाग में नौकरी करते थे। 1990 में रिटायर होने के बाद वह सपरिवार छपरा से पटना में रहने लगे। मूल रूप से यह छपरा के रहने वाला है।

खुद को बताता था डॉक्टर
मास्टरमाइंड पीके ने पटना विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन से स्नातक की परीक्षा पास की है। अपने आसपास व मिलने वाले लोगों को खुद को डॉक्टर बताता है। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए पीके घर से बाहर आते जाते समय डॉक्टर की ड्रेस पहनता था।

पास कराता था परीक्षाएं
पुलिसिया जांच में पता चला कि, इसका गैंग बीते करीब पांच छह वर्षों से नीट परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था। इसके अतिरिक्त यूपी, बिहार के शिक्षक परीक्षा व यूपी व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ साथ बिहार पुलिस सहित अन्य सेवाओं की परीक्षाओं में सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कराता था।

वसूलता था 30 से 49 लाख
इसके लिए वह बिहार सचिवालय में कार्यरत रिश्ते में बहनोई लगने वाले रितेश उर्फ सोनू के साथ मिलकर पेपर आउट करा लेता था। नीट की परीक्षा में यह गैंग एक अभ्यर्थी से 30 से 49 लाख रुपए तक वसूल करता था। इन्हीं पैसों से मकान, जमीन और गाडिय़ां खरीदता था। यह महंगी गाडिय़ों का शौकीन था। इसके पास फॉर्च्यूनर, हुंडई लिवो, वैगनआर जैसी गाडिय़ां हैं।

बहन है डॉक्टर
पीके की बहन प्रिया पेशे से डॉक्टर है। प्रिया ने वर्ष 2019 में आईजीआईजीआईएमएस पटना से एमबीबीएस पूरा किया है। वर्तमान में वह नगरा ब्लॉक के सारन छपरा में पीएचसी में संविदा पर नियुक्त है। वह भी इसके सॉल्वर गैंग की सदस्या है।

कहते हैं पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश
नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके पर एक लाख का इनाम घोषित था। जिसे रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लाया गया है।

Posted By: Inextlive