- पटना एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण विमान को लैंड कर पाना संभव नहीं हुआ तो पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट

एयर इंडिया का विमान एआई-409 ने रविवार को नई दिल्ली से 141 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी। विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां मौसम साफ न होने के कारण लैंड करने से मना कर दिया गया। इस पर पायलट ने तत्काल पास के वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर विमान को उतारने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर पायलट ने विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा। इस दौरान यात्री घबराने लगे। विमान की सेफ लैंडिंग पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं मौसम सामान्य होने के बाद विमान पटना एयरपोर्ट के लिए पुन: उड़ान भरा। इसी तरह से कोलकाता से पटना जा रहे इंडिगो विमान 6ई 9617 में 159 यात्री सवार थे। पटना एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण विमान को लैंड कर पाना संभव नहीं हुआ। इस पर पायलट ने भी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी अधिकारियों से विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर पायलट ने विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड किया।

Posted By: Inextlive