काशी में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। शनिवार को पूरे दिन रिमझिम फुहारें धरती को भिगोती रहीं। दो दिनों से हो रही बारिश का असर तापमान पर भी दिखा। मौसम विभाग के आंकड़ों में अधिकतम तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियश कम यानी 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 24.0 पर आ गया है। वहीं आ‌र्द्रता 100 फीसद तक पहुंच गई है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएस पांडेय ने बताया कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अभी हवा का कम दबाव बना हुआ है, जिससे आ‌र्द्रता बढ़ गई है। ऐसे में सोमवार के बाद बारिश के थमने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

------------------

27.2

डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान

24.0

डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

100

प्रतिशत रही आद्रता

51.0

मिमी बारिश हुई शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक

3.6

मिमी बारिश हुई शुक्रवार सुबह से शाम छह बजे तक

Posted By: Inextlive