प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। दक्षिणी विधानसभा में आयोजित मेगा कैम्प में विभिन्न योजानाओं के लाभार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।


वाराणसी (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही भाजपा ने सोमवार को टाउनहाल में मेगा कैंप का आयोजन किया। इसमें  विभिन्न योनजाओं के तहत लाभार्थियों को एक 1 करोड़ 18 लाख रुपये डिजिटल रूप में बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। कैंप का शुभारम्भ प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। नीलकंठ तिवारी ने किया। मेगा कैम्प में दक्षिणी, उत्तरी व कैंट विधानसभा के 128 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार योजना एवं वृद्धा पेंशन योजना के तहत धनराशि एकाउंट में ट्रांसफर की गई।

दी सेहत की टोकरी


पोषण अभियान के तहत बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सही पोषण मिले इसलिए पोषक खाद्य पदार्थ से भरी टोकरी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी के हाथों मेगा कैम्प में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को दी गई। पीएम मोदी बर्थडे : हाफ कुर्ते से लेकर उल्टी घड़ी पहनने के पीछे है ये राज, पीएम के 5 सीक्रेट्सइन विभागों के लगे कैम्प

मेगा कैम्प में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला उद्योग विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला शहरी विकास प्राधिकरण, वाराणसी विकास प्राधिकरण, सम्पूर्ण बैंक समाधान, वाराणसी नगर निगम, कुम्हारी कला बोर्ड योजना, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, ओडीओपी योजना के उपरोक्त सभी विभागों के कैंपों पर भीड़ उमड़ी रही। संयोजन  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। नीलकंठ तिवारी व महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व विधायक अवधेश सिंह, डीएम सुरेंद्र सिंह, सीडीओ गौरांग राठी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नागेंद्र रघुवंशी, विद्या सागर राय, धर्मेंंद्र सिंह, अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, आशुतोष सिंह आशु आदि रहे। varanasi@inext.co.in

Posted By: Inextlive