प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के दूसरे पखवारे में वाराणसी आ सकते हैं। प्रशासनिक महकमे में इसकी चर्चा तेज हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि वह नीति आयोग के पॉयलट प्रोजेक्ट में शामिल सेवापुरी ब्लाक भी जा सकते हैं। हालांकि कोविड-19 की वजह से किसी बड़े कार्यक्रम के आयोजन से इन्कार किया जा रहा है। हालांकि सेवापुरी ब्लाक को इसलिए भी लक्ष्य किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री की मंशा के तहत ही इस ब्लाक को मॉडल बनाने के लिए नीति आयोग से जुड़ी कई टीम यहां डेरा डाले हुए है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत खुद यहां दो बार आ चुके हैं। गांव को देखने के साथ ही भारत सरकार व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ ब्लाक में घंटों बैठक भी की। संदेश भी दिया कि विकास कार्य से इस ब्लाक को आच्छादित करना ही सिर्फ मकसद नहीं है, बल्कि जनआंदोलन खड़ा करना है ताकि देश में इसकी चर्चा हो। सेवापुरी ब्लाक को देख प्रत्येक पंचायत में विकास को लेकर होड़ मच जाए कि हमें भी सेवापुरी ब्लाक की तरह बनना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम अपने संसदीय क्षेत्र से बिहार की जनता को बड़ा संदेश दे सकते हैं।

Posted By: Inextlive