-पीएमओ लेवल पर फाइनल हो रही गेस्ट्स की लिस्ट

-डिनर में जनप्रतिनिधि, ऑफिसर्स के साथ शामिल होगा जापानी दल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बीजेपी की जीत का चेहरा नरेंद्र मोदी बनारस में पार्टी के पदाधिकारियों से दूर-दूर रहेंगे। वे न तो उनके साथ चर्चा करेंगे और न ही नदेसर स्थित होटल में उनके साथ डिनर करेंगे। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करने वाले गेस्ट्स की लिस्ट करीब 70 से 80 की बताई जा रही है, मगर उसमें काशी क्षेत्र के एक भी पदाधिकारी का नाम शामिल नहीं है। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के दौरान भी पदाधिकारियों को मंच पर जाने की परमीशन नहीं होगी।

नौ तक क्लियर होंगे मोदी के गेस्ट

बारह दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बनारस आ रहे हैं। वे जापानी प्रधानमंत्री को काशी की सभ्यता बताने के साथ उन्हें गंगा आरती दिखाने दशाश्वमेध घाट ले जाएंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री डिनर करेंगे। इस डिनर में करीब 70 से 80 गेस्ट्स के शामिल होने की उम्मीद है। हर बार पीएम मोदी के साथ डिनर करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों को निराशा मिल सकती है। इस बार उन्हें डिनर में शामिल नहीं किए जाने की उम्मीद है। हालांकि लिस्ट का फाइनलाइजेशन अभी पीएमओ लेवल पर किया जा रहा है। डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री के साथ आए अधिकारी और साथी, सीनियर आईएएस ऑफिसर्स, जिले के सीनियर अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि और कुछ वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। नौ दिसंबर तक गेस्ट की लिस्ट फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं बीजेपी और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गंगा आरती के दौरान भी दोनों प्रधानमंत्री के मंच तक किसी को पहुंचने नहीं दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive