जून में वाराणसी आने वाले हैं पीएम नरेंद्र मोदी 5500 करोड़ की देंगे सौगात एक सप्ताह में 7 मंत्री पहुंचे वाराणसी योजनाओं की समीक्षा

वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी जून महीने में संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। हालांकि अभी तिथि घोषित नहीं है, लेकिन प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। पीएम के आने से पहले योगी सरकार 2.0 के डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने वाराणसी में हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। शहर में संचालित विकास परियोजनाओं का आकलन जिला प्रशासन नहीं, बल्कि डिप्टी सीएम, प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री खुद बनारस आकर कर रहे हैं। वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने इसकी शुरुआत की। इसके बाद से डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों के दौरे का सिलसिला चल पड़ा है.

5500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे

पीएम का जब भी वाराणसी आगमन होता है, तब वे सौगात जरूर देते हैं। एक बार फिर जून में पीएम के आने का कार्यक्रम बन रहा है। इस बार वह करीब 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन, दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट प्लाजा, विश्वनाथ धाम में गंगा व्यूइंग गैलरी, कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज, खिड़किया घाट, करखियांव में पैकहाउस और एक्सपोर्ट सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा 4000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस तरह हुआ दौरा

5 मई : पर्यावरण राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने का निर्देश दिया.

5 मई : कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि जिला जेल में फोर-जी जैमर लगाने का काम जल्द शुरू होगा.

4 मई : पीडब्ल्यू मंत्री जितिन प्रसाद ने शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर व सड़कों की स्थिति देखी.

2 मई : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी को विकास के मॉडल के तौर पर पेश करने का निर्देश दिया.

1 मई : सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि वाराणसी में भी नैनो यूरिया से किसानों की फसल लहराएगी.

30 अप्रैल : एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने उद्यमियों के साथ बैठक में कहा था कि वर्षों से निरस्त औद्योगिक भूखंडों का शीघ्र आवंटन होगा.

29 अप्रैल : डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य एवं प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे थे। वे खुद कार चलाकर जिला पहुंचे थे। लाइन में खड़ा होकर पर्ची कटवाई थी। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया था.

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

-लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन का निर्माण कार्य

-फुलवरिया फोरलेन लहरतारा से शिवपुर

-दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट प्लाजा

-काशी विश्वनाथ धाम में गंगा व्यूइंग गैलरी सहित दूसरे चरण का पूरा काम

-कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज

-खिड़किया घाट का दूसरे चरण का काम

-करखियांव में पैकहाउस और एक्सपोर्ट सेंटर

इन परियोजनाओं के शिलान्यास की उम्मीद

-गंगा पार रेती पर 26 सौ करौड़ की रिवर फ्रंट योजना

-440 करोड़ रुपये की लागत से शहर में रोपवे परियोजना

-250 करोड़ की लागत से एकीकृत कमिश्नरी कार्यालय

-पिंडरा में फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण

Posted By: Inextlive