काशी के उत्कृष्ट जीआई पंजीकृत क्राफ्ट में शुमार बनारस जरदोजी के अंगवस्त्र से पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन किया जाएगा. पद्मश्री डॉ. रजनी कांत ने बताया कि हाल में ही बनारस जरदोजी क्राफ्ट को जीआई का दर्जा प्राप्त हुआ है. यह क्राफ्ट भी देश की बौद्धिक संपदा में शुमार है.


वाराणसी (ब्यूरो)। यह निर्णय लिया गया है कि इस बार जरदोजी के अंगवस्त्र से ही पीएम का स्वागत किया जाए। इसके उपरांत डिजाइन तैयार करने में लल्लापुरा निवासी युवा शिल्पी सादाब आलम जुट गए। मास्टर शिल्पी मुमताज अली के साथ लगकर मैरून कलर के वस्त्र पर गोल्डन जरी से काशी लिखा गया है। मंदिर की आकृति उस पर त्रिशूल और पताका को बनाया गया। नीचे सिल्वर जरी से गंगा की लहरों को दर्शाया गया है।

प्रतीकों का प्रयोग किया गयासर्वविदित है कि पीएम का काशी और गंगा मैया के प्रति गहरा लगाव है। मंदिरों के संरक्षण और विस्तार का अद्भुत उदाहरण श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर है। इसीलिए विकास की इस यात्रा में इन प्रतीकों का प्रयोग किया गया है। इसके पूर्व भी रुद्राक्ष अंगवस्त्र इन्ही शिल्पिओं द्वारा तैयार किया गया था, जो पीएम को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर दिया था

Posted By: Inextlive