पुलिस लाइन से सिगरा तक है स्वागत की व्यवस्था लोगों का अभिवादन स्वीकारते रुद्राक्ष पहुंचेंगे सड़क के दोनों तरफ बैरकेङ्क्षडग लोग रहेंगे फूल-माला ढोल-नगाड़े के साथ

वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जिस रास्ते से गुजरते हैं तो लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़ते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री जब 24 मार्च को काशी आएंगे तो पुलिस लाइन से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री सभी का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके लिए भाजपा ने विशेष तैयारी की है। पीएम का हेलिकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से रुद्राक्ष जाएंगे। इस बीच भाजपा की तरफ से रास्ते में सात स्थानों पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, तेलियाबाग तिराहा, मलदहिया चौराहा, साजन चौराहा, सिगरा पटेल चौराहा पर विशेष स्वागत किया जाएगा। इन स्थानों पर तीन मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष व तीन विधायक नेतृत्व करेंगे, जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यकर्ता और काशी के लोग माला-फूल, ढोल-नगाड़े से स्वागत करेंगे.

दो पंडाल में बैठने की व्यवस्था

मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए दो वाटर प्रूफ पंडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मैदान में चौकाघाट की तरफ मंच होगा। उधर से ही प्रधानमंत्री आएंगे। उसी के पास सेफ हाउस होगा। सभा में आने वाले लोग विवि के दक्षिणी गेट से प्रवेश करेंगे। इसमें से एक तैयार हो गया है, दूसरे का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बरसात का कोई प्रभाव न पड़े.

अधिकारियों ने तैयारियां देखीं

संपूर्णानंद में सभा स्थल की तैयारियां देखने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम सोमवार को संबंधित अफसरों संग पहुंचे। सभी ने वहां सुरक्षा, सुगम आवागमन, पार्किंग, खराब मौसम से निबटने आदि पर चर्चा की। हैंगर लगा रहे ठेकेदार को दिशा निर्देश दिया.

जिले में तीन दिन होगी सफाई

भाजपा कार्यकर्ता 21 मार्च से तीन दिन तक सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि नेतृत्व करेंगे। कंदवा पोखरा पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मंडुआडीह चौराहे पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मातलदेयी मंदिर परिसर में रोहनियां विधायक सुनील पटेल, दानगंज बाजार में विधायक टी राम, चांदमारी में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर, गांधी प्रतिमा रोहनियां में पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण ङ्क्षसह के नेतृत्व में सफाई होगी.

लोकार्पण सूची में जुड़ेगा अंडरपास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय काशी दौरे पर 24 मार्च को आएंगे व लगभग पांच घंटे के प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान काशी की जनता को 1800 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। शिलान्यास व लोकार्पण की सूची भी लगभग फाइनल है। हालांकि इसमें मामूली संशोधन अभी जारी है। इसमें से एक महत्वपूर्ण 35 करोड़ रुपये की लागत से औढ़े (लठियां) में तैयार अंडरपास लोकार्पण सूची में शामिल होगा वहीं जाल्हूपुर में निर्मित लगभग 2.5 करोड़ की लागत तैयार पशु शवदाह गृह हट सकता है। निर्माण मुकम्मल न होना बताया जा रहा है.

अफसरों की अन्य जिलों से मांग

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नजर रखने के लिए दो एडीएम व छह एसडीएम स्तर के अफसरों की मांग अन्य जिलों से की गई है। इस बाबत चंदौली, गाजीपुर समेत अन्य जिलों को पत्र कमिश्नर की ओर से लिखा गया है। इसी क्रम में पीएम के आगमन के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक एडीएम व चार एसडीएम, पुलिस लाइन हेलीपैड पर पांच अधिकारी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर एक एडीएम समेत 12 अधिकारी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 18, सर्किट हाउस में सात अफसर की तैनाती की गई है।

खिलाडिय़ों से संवाद की तैयारी

प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में खेलो बनारस में प्रतिभाग करने वाले विजेता चुङ्क्षनदा कुछ खिलाडिय़ों से बातचीत कर सकते हैं। हाल ही में सीडीओ की ओर से कुल 70 खिलाडिय़ों को पीएम के कार्यक्रम को लेकर अपडेट किया गया। इसमें से लगभग एक दर्जन को चुना गया है। पीएम से संवाद में कितने खिलाड़ी शामिल होंगे यह सूची कल फाइनल होने की बात है। इसी के साथ सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कुछ लाभार्थियों से भी पीएम संवाद कर सकते हैं। इसकी भी जिले स्तर पर तैयारी है.

सभा में लगेंगी 300 बसें

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जाने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग से 300 बसों की मांग की है। इसके अलावा सुरक्षा और वीआइपी के लिए 150 चार पहिया वाहनों की मांग की गई है। परिवहन विभाग के मुताबिक कहां-कहां से कार्यकर्ताओं को उठाना है, यह अभी तय नहीं हुआ है। तय स्थान पर बसें भेजी जाएंगी और वहां से लाने के बाद उन्हें पहुंचाएंगी.

Posted By: Inextlive