पिछली बार की अपेक्षा कम संख्या में पहुंचे नमाजी मुख्य मार्ग पर चार स्तर पर पुलिस ने की थी बैरिकेङ्क्षडग

वाराणसी (ब्यूरो)जुमे की नमाज को लेकर पुलिस की सख्ती, सतर्कता और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के सहयोग से शुक्रवार को ज्ञानवापी में सबकुछ नियंत्रण में रहा। कम संख्या में नमाजी पहुंचे, वक्त पर नमाज किया और वापस लौट गए। इस दौरान पुलिस की सख्ती ऐसी रही कि ज्ञानवापी की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर चार लेयर की बैरिकेङ्क्षडग की गई थी। इस ओर जाने वाली गलियों में भी पाबंदी लगाई गई थी। नमाज के बाद सबकुछ सामान्य हो गया।

पुलिस ने ली सीख

पिछले बार हुई आपाधापी और तनाव से सीखते हुए इस बार पुलिस ने जुमे की नमाज के मद्देनजर जबरदस्त इंतजाम किया था। उस ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेङ्क्षडग किया था। एक ओर गोदौलिया से वाहनों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद घुंघरानी गली के सामने, विश्ववनाथ मंदिर के गेट संख्या एक अन्नपूर्णा मंदिर के सामने फिर बांसफाटक पर बैरिकेङ्क्षडग करके वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दिया था.

तीन थानों की फोर्स लगाई

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट संख्या चार के पास तीन थानों की पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। एहतियातन फायर ब्रिगेड का बाइक दस्ता भी आ गया था। इसके आगे पैदल ही जाया जा सकता था। वहीं, दूसरी तरफ मैदागिन, चौखंभा, चौक , मणिकर्णिका पर बैरिकेङ्क्षडग की गई थी। मीडियाकर्मियों को दोनों तरफ की दूसरी बैरिकेङ्क्षडग की आगे ही नहीं जाने दिया जा रहा था। बैरिकेङ्क्षडग की वजह से गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक की गलियों में बड़ी संख्या में वाहन दाखिल हो गए। इसके चलते कई गलियों में जाम की स्थिति रही।

आने शुरू हुए नमाजी

दोपहर 12 बजे से नमाजियों का आना शुरू हो गया था जो नमाज शुरू होने तक जारी रही। नमाजियों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा काफी कम थी। जैसे-जैसे नमाजी आते रहे वैसे ही अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के सदस्य उनको मस्जिद में प्रवेश कराते रहे। जो वजू नहीं करके आया था उन्हें वजू करके आने के लिए कह रहे थे। प्रशासन की ओर से नमाजियों के वजू करने के लिए तीन टैंक में पानी उपलब्ध कराया गया था। दोपहर दो बजे नमाज के बाद नमाजी मस्जिद से बाहर आने लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व अंजुमन के सदस्यों ने उन्हें कहीं इक_ा नहीं होने दिया। उनसे अपने-अपने घरों को जाने की अपील करते रहे। नमाजियों की भीड़ रोड से हटने के बाद बैरिकेङ्क्षडग हटा ली गयी और यातायात को सामान्य कर दिया गया.

Posted By: Inextlive