कमिश्नरेट पुलिस जहरीली शराब व माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में चेतगंज थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 33 ड्रम अवैध शराब की बरामदगी हुई है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. तीन युवक भी हत्थे चढ़े हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में अवैध शराब व अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकटोरा जगतगंज में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने न्यू गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस को मौके से 8 ड्रम अल्कोहल से भरे मिले, जिसमें प्रत्येक में 200 लीटर अल्कोहल भरी थी। वहां उपस्थित कर्मचारी धीरज सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने एक और जगह पर अवैध अल्कोहल होने की बात कही।

25 ड्रम बरामद
आरोपी की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने बाला जी ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान 25 ड्रम अल्कोहल से भरे बरामद हुए। वहां मौजूद कर्मचारी महेंद्र कुमार गुप्ता व राहुल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों में बताया कि, यह माल जौनपुर व बिहार भेजना था।

एक करोड़ का माल बरामद
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से जब अल्कोहल से संबंधित कागज मांगे गए तो उनके द्वारा दिखाए गए सभी कागज गलत व फर्जी ढंग से बनाए गए पाए गए। इस अल्कोहल को इनके द्वारा वाराणसी व आसपास के जनपदों सहित बिहार राज्य में सेल की जा रही थी। बरामद किए गए माल की कीमत एक करोड़ रुपए है।

ये हैं गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों की बात करें तो रायबरेली के सरेनी निवासी धीरज सिंह तथा वाराणसी जिले के कोतवाली के कटुवापुरी मच्छोदनी निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता व लालपुर पांडेयपुर निवासी राहुल गुप्ता शामिल हैं।

मुकदमा हुआ दर्ज
कब्जे से कुल 33 ड्रम (6600 लीटर) अवैध अल्कोहल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 62, 63 सहित धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive