दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में मंदिरों की सुरक्षा रामभरोसे दिखी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त दिखे

वाराणसी (ब्यूरो)गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर हमले का आरोपी मुर्तजा का कनेक्शन आतंकी संगठनों से मिला है। ऐसी स्थिति में यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर धार्मिक शहर काशी, मथुरा, अयोध्या, मिर्जापुर में मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इसी के तहत मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने शहर के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा की पड़ताल की। इस दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसमें आदेश का असर दिखा, लेकिन पुलिस अलर्ट नहीं दिखी। मंदिरों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त दिखे.

कालभैरव मंदिर : दोपहर एक बजे

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम दोपहर करीब एक बजे काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर पहुंची, जहां पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर के बाहर चबूतरे पर एक पुलिसकर्मी दिखा, जो मोबाइल में मशगूल रहा। सुरक्षा के सवाल पर मंदिर के पुजारियों ने बताया कि पुलिस आती जरूर है, लेकिन सेल्फी लेकर चली जाती है। यहां की सुरक्षा रामभरोसे ही है.

संकट मोचन मंदिर : शाम साढ़े चार बजे

कालभैरव के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम संकट मोचन मंदिर पहुंची। मंगलवार के चलते मंदिर में काफी भीड़ थी। दर्शन के लिए लंबी कतार लगी थी। मंदिर के अंदर मंदिर से जुड़े सुरक्षाकर्मी दिखे, लेकिन बाहर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। हालांकि मंदिर के बगल में ही पुलिस चौकी है.

दुर्गा मंदिर : शाम पांच बजे

संकट मोचन मंदिर के बाद टीम शाम करीब पांच बजे दुर्गा मंदिर पहुंची। नवरात्र के चलते मंदिर मेंजबर्दस्त भीड़ थी। मंदिर के बाहर कई पुलिसकर्मी मौजूद तैनात थे, लेकिन कोई अलर्ट मूड में नहीं था। कोई मोबाइल तो कोई बातचीत में मशगूल था.

बनारस की सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर संबंधित डीसीपी को निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके अगर किसी मंदिर पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.

-ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive