- नकली आयुर्वेदिक दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार

-पान दरीबा मंडी स्थित दुकान से 175 पैकेट भोला मुनक्का बरामद

-चेतगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, होगा परीक्षण

चेतगंज पुलिस व आयुर्वेद चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात पान दरीबा स्थित एक दुकान में छापेमारी कर नकली आयुर्वेदिक दवा बेचने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। आरोपितों में मंडुआडीह के रानीपुर (महमूरगंज) निवासी परशुराम गुप्ता व शिवम गुप्ता शामिल हैं। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। दुकान से कुल 175 पैकेट भोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि बरामद की गई है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे बड़ी सावधानी से आयुर्वेदिक औषधि के असली उत्पाद से मिलते-जुलते नकली उत्पाद बेचते हैं। लोग इसे असली समझ कर खरीदते हैं।

मुनक्के के बोरे को छिपाने लगे

चेतगंज एसीपी नितेश प्रताप सिंह के मुताबिक मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि पान दरीबा मंडी की एक दुकान में दुकानदार नकली आयुर्वेदिक दवा बेचता है। इस पर पुलिस व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने दुकान में छापेमारी की। दुकान में मौजूद पिता-पुत्र से भोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि के बेचे जाने के संबंध में पूछा गया तो दोनों डरकर जल्दी-जल्दी मुनक्के के बोरे को छिपाने लगे। डा। अमरदीप गुप्ता व आबकारी विभाग के कर्मियों ने बोरे से औषधि निकाल कर देखा तो उन्हें संदिग्ध लगा। आयुर्वेद चिकित्साधिकारीडा। अमरदीप गुप्ता ने बताया कि बरामद औषधि का परीक्षण कराया जाएगा। कार्रवाई में चेतगंज प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता, मिथिलेश व रामसागर गुप्ता शामिल थे।

Posted By: Inextlive