-800 शिकायती पत्रों की जांच पूरी, कुछ जमाकर्ता शहर से हैं बाहर

-खाताधारकों को जल्द धन लौटाने के प्रयास में जुटा विभाग

प्रधान डाकघर कैंट में गबन किए गए रकम की सही स्थिति जल्द सामने होगी। सोमवार को डाक विभाग के कुछ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पास करीब 800 खातों की जांच के लिए जमाकर्ताओं ने आवेदन दिए थे। ये शिकायती पत्र अगस्त से सितंबर तक लिए गए। इसके अलावा कुछ लोगों ने कैंट थाने में भी शिकायत पत्र दिए थे।

खाताधारकों से संपर्क कर रहा डाकघर

विभागीय छानबीन में 30 दिसंबर तक 100 फाइलों का निस्तारण होना बाकी है। कुछ खाताधारकों के शहर से बाहर होने के कारण उनके शिकायत पत्रों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। उनको जल्द डाकघर में संपर्क करने के लिए कहा गया है। डाक विभाग का प्रयास है कि जल्द इन मामलों का निस्तारण हो जाए ताकि संबंधित खाताधारकों को उनका धन मिल जाए। एक अधिकारी ने बताया कि जांच कई स्तर पर चलने के कारण फिलहाल कुछ कहना सही नहीं होगा। इस मामले में अब तक डाक अधीक्षक, पोस्ट मास्टर सहित 10 लोग सस्पेंड किए जा चुके हैं। साथ ही एक एजेंट ने कोर्ट में सरेंडर कया है। बता दें कि पिछले अगस्त के आखिरी सप्ताह में कुछ खाताधारकों को पता चला कि उनके खाते में कुछ बचा ही नहीं है। संबंधित खाताधारकों के होश उड़ गए। धीरे-धीरे यह मामला तूल पकड़ने लगा। एक सप्ताह में दर्जनों लोगों ने अपने खातों की जांच की तो उनके साथ भी धोखाधड़ी होने की बात सामने आई। इसके बाद डाक विभाग व पुलिस भी हरकत में आई और फिर एफआइआर समेत छानबीन का दौर शुरू हुआ।

Posted By: Inextlive