बारिश से खराब सड़कों की मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। अब बजट का इंतजार है। क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को खराब सड़कों का सर्वे कर सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बारिश में शहर की ज्यादातर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सामने घाट, शैलपुत्री मंदिर के आसपास, वरुणापार इलाके की सड़कें बदहाल हो गई हैं। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। विगत दिनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने बनारस आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी थी कि बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़कों को दुरुस्त कराएं। उन्होंने बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी के अभियंता को तत्काल बजट के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था।

वर्जन

बदहाल सड़कों की मरम्मत कराने के लिए साढ़े तीन करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive