कब आयेगी बिजली रानी, मोबाइल पर लें जानकारी
-बिजली कटौती की जानकारी के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर करायें रजिस्ट्रेशन
-अपने बिजली बिल पर लिखे एकाउंट व मोबाइल नंबर को अपडेट करने के बाद मैसेज के थ्रू मिलेगी सूचना VARANASIभीषण गर्मी में बिजली कटौती ने सभी को परेशान कर रखा है। लोकल फाल्ट के नाम पर तो बिजली हर दस मिनट व आधे घंटे पर काटी जा रही है लेकिन जब मेन ऑफिस के निर्देश पर शेड्यूल कटौती होती है तो फिर तीन से चार घंटे की छुट्टी। यही वजह है कि शेड्यूल कटौती के बाद हर कोई बिजली रानी के आने का बस इंतजार ही करता है लेकिन अगर आप अब निर्धारित कटौती की पहले से जानकारी चाहते हैं तो आपको थोड़ा एडवांस होना होगा। इसके लिए आपको बस अपने बिजली बिल और मोबाइल नंबर की डिटेल को यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर अपलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद आपके फीडर पर होने वाली शेड्यूल कटौती की जानकारी आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में पहुंच जायेगी।
ताकि निबटा लें अपना कामहाईटेक हो रहे बिजली विभाग ने अपने कंज्यूमर्स को कई नई सुविधाएं देनी शुरू की है। इनमें ऑनलाइन कनेक्शन लेने से लेकर ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट सबसे सक्सेसफुल रहा है। नई कवायद के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अगर आपके घर बिजली मीटर है और आप बिल भरते हैं तो आपको बस बिल पर लिखे एकाउंट नंबर से यूपीपीसीएल की साइट पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। यह प्रॉसेस आपको शेड्यूल कटौती की जानकारी मुहैया करायेगा। ऑफिसर्स का मानना है कि ये सुविधा पब्लिक के लिए बड़ी राहत देने वाली है क्योंकि शेड्यूल कटौती पहले से ही डिसाइड होती है। इसका मैसेज अगर कटौती के कुछ घंटे पहले मिल जाए तो लोग अपना काम निबटा सकते हैं और उनको बिजली न होने पर परेशानी नहीं होगी। इसीलिए विभाग ने ये नई पहल की है।