-नगर आयुक्त ने किया हरिश्चंद्र घाट का किया निरीक्षण

- विद्युत शवदाह गृह के मुख्य गेट पर शव को सैनिटाइज किया जाएगा

- शव का अंतिम संस्कार होने के बाद विद्युत शवदाह गृह को भी सैनिटाइज किया जाएगा

बनारस में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। कोविड-19 से होने वाली मौत के बाद शवों को जलाने में प्रशासन विशेष सावधानियां बरत रहा है। इसके लिए बाकायदा विद्युत शवदाह गृह के मुख्य गेट पर शव को सैनिटाइज किया जाएगा। शव का अंतिम संस्कार होने के बाद विद्युत शवदाह गृह को भी सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सोमवार को निरीक्षक कर सख्त निर्देश दिये हैं। इसके अनुपालन के लिए हरिश्चंद्र घाट पर पीआरडी के जवान को तैनात किया गया।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सोमवार को हरिश्चंद्र घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह पर पहुंचे। भ्रमण के दौरान अपर नगर आयुक्त-प्रथम, विद्युत शवदाह गृह के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अजयराम भी साथ में थे। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

::: नगर आयुक्त के तीन महत्वपूर्ण आदेश :::

1. मुख्य रक्षक, वाराणसी नगर निगम को हरिश्चंद्र घाट पर एक पीआरडी जवान तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया

2. जो भी कोरोना पॉजिटिव शव आ रहे हैं, उनके अंतिम संस्कार के लिए एक रजिस्ट्रेशन काउन्टर की व्यवस्था की जाए, जिससे टोकन के माध्यम से क्रमानुसार संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार हो सके

3. मृतक के परिजन जो साथ आ रहे हैं, उनके द्वारा पीपीई किट इस्तेमाल किये जाने के बाद इधर-उधर उतारकर फेंके जाने से बचने के लिये पूरे परिसर में 4-5 जगह चिंहित कर उनके इस्तेमाल किये हुए पीपीई किट डिस्पोजल के लिए डस्टबिन लगवाया जाएं

Posted By: Inextlive