-कभी फ्राक पहनकर फुटबॉल खेलने वाली ज्योति बन चुकी है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

VARANASI

नंगे पैर फ्राक पहनकर फुटबॉल खेलने की शुरूआत करने वाली ज्योति आज इंटरनेशनल फुटबॉलर बन चुकी है। उसकी प्रतिभा को देखते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उसके लिए गिफ्ट भेजा है। उपहार में फुटबॉल, एक किट और दस हजार रुपये है। यह गिफ्ट जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने घर जाकर दिया। इसी साल भारत में होने वाली व‌र्ल्ड कप अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के शिविर की प्रमुख सदस्य है ज्योति। बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय फुटबॉल शिविर कोरोना के कारण बंद कर दिया है। इसी वजह से ज्योति इन दिनों डीएलडब्ल्यू के पास स्थित गणेशपुर पहाड़ी गांव आयी है। ज्योति के पिता संजय पटेल डीरेका में गुमटी में भूजा बेचते हैं। ज्योति के कोच राष्ट्रीय फुटबॉलर भैरव दत्त ने बताया कि राइट बैक पोजीशन से खेलने वाली ज्योति अब तक मंगोलिया, भूटान और टर्की का दौरा कर चुकी है। ज्योति बॉल को बेहतर तरीके से रिसीव करती है और ताकत से शॉट मारती है।

Posted By: Inextlive