वर्ष 2023 में वीडीए ने बड़े कार्य कर काशी की जनता को दी राहत पार्कों का सुंदरीकरण किया 150 दुकानों का आवंटन बाबतपुर से लेकर नमोघाट तक फसाड लाइट


वाराणसी (ब्यूरो)सिटी को निखारने में वाराणसी विकास प्राधिकरण की भूमिका अहम है। वर्ष 2023 में वीडीए ने सारनाथ दशाश्वमेध प्लाजा, पार्कों का सुंदरीकरण समेत कई योजनाओं को पूरा कर मिसाल कायम की। अब इन योजनाओं का लाभ यहां की जनता भरपूर उठा रही है। दशाश्वमेध प्लाजा में दुकानें अलॉट होने से कई कारोबारियों का बिजनेस चल रहा है। इससे न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिला बल्कि एक ही छत के नीचे कारोबार करने का नया मार्केट मिला। सारनाथ में प्रो पुअर योजना के काफी कार्य किया गया। इन योजना को धरातल पर लाकर वीडीए ने जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनायी।

30 मंदिरों को आकर्षक बनाया

सारनाथ के 30 मंदिरों को आकर्षक बनाने के साथ ही वहां की बिजली, पोल, साइनेज बोर्ड से लेकर बिजली व्यवस्था को चमकाया गया। पूरा सारनाथ हेरिटेज व दुधिया लाईट से लकदक कर रहा है। योजना के मद में शासन ने 10 करोड़ रुपये वाराणसी विकास प्राधिकरण को जारी किए थे। इस बजट से वीडीए पूरे सारनाथ को जगमग किया। दशाश्वमेध प्लाजा भी टूरिस्टों के लिए भ्रमण करने के लिए नया स्पॉट बन गया है.

150 दुकान अलॉट किया

वीडीए ने दशाश्वमेध प्लाजा में 2023 में 150 दुकानों का एलाटमेंट किया। इनमें अभी 30 दुकानों का आवंटन बाकी है। एलॉट दुकानों में दुकानदार साड़ी, गेम, सलवार, सूट, बर्तन, मूर्ति, हरी सब्जी, पापड़, अचार समेत कई बाने की दुकान लगा रखे है। दशाश्वमेध किनारे प्लाजा बन जाने से बिजनेस को नया आयाम मिला। एक ही छत के नीचे खरीदारों को सभी बाने की दुकानें मिल रही है। दशाश्वमेध प्लाजा टूरिस्टों के लिए नया स्पॉट बन गया है। जब भी जाइए टूरिस्टों से भरा रहता है।

पार्कों का सुंदरीकरण

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के पांच पार्कों का सुंदरीकरण कर पयार्वरण को संरक्षण किया। अब इन पार्कों में बच्चों के खेलने के साथ ही लोग टहलने के लिए जाते है। इनमें पं। दीनदयाल पार्क, रविदास पार्क, सारनाथ पार्क, लैंड मार्क टावर के पास पार्क शामिल है। इसके अलावा वीडीए ने नगर निगम के पार्कों में ओपेन जिम को बनवाया है। बेनिया, रविदास पार्क, शहीद उद्यान के अलावा सात अन्य पार्क शामिल है। इन पार्कों में वीडीए ने ओपन जिम को बनवाया है। जिम को टिन शेड से ढकने से लेकर मेंटेन रखने की जिम्मेदारी भी वीडीए ने निभाई। इसके लिए शासन ने 50 लाख रुपए स्वीकृत किए थे।

फसाड लाइट का किया कार्य

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के कई चाराहों पर फसाड लाइट का भी कार्य कर जनता को राहत दी है। वीडीए ने बाबतपुर से लेकर कचहरी तक तिरंगा लाइट से पूरे शहर को जगमग किया। वीडीए कार्यालय से लेकर नमोघाट तक तिरंगा लाइट कराने का कार्य किया। 2023 के जाते-जाते वीडीए ने आधा दर्जन पार्क को भी मेंटेन किया। इन पार्कों में अब बच्चे खेलने जाते है। आसपास के क्षेत्र का पर्यावरण भी सही रहता है.

Posted By: Inextlive