VARANASI: शुक्रवार को खोवा मंडी में छापेमारी करने गई चौक पुलिस को व्यापारियों का गुस्सा झेलना पड़ा। इसके कारण पुलिस वापस लौट गई। वहीं व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस सिर्फ छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। ये भी आरोप लगाया कि पुलिस वाले अक्सर खोवा मंडी आते हैं और बगैर रुपये दिए खोवा लेकर चले जाते हैं। इससे नाराज व्यापारी अपनी दुकानें बंदकर चौक थाने पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे व्यापारियों को समझाने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए। काफी प्रयास के बाद व्यापारी माने और प्रदर्शन खत्म किया।

Posted By: Inextlive