शहर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तीखी धूप और हीट वेव से पब्लिक परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में रविवार का दिन काफी सताने वाला रहा। 10 किमी की अधिक रफ्तार से चली पछुआ हवा ने हीट वेव से पब्लिक का घर से निकलना दुश्वार कर दिया। सुबह जल्द ही सूरज चढ़ जा रहा है। शाम तक लोगों का सामना तीखी धूप और झुलसाने वाली लपटों से होता रहा। वाराणसी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि 26 और 27 अप्रैल को वाराणसी लू का तेज असर होगा। साथ मौसम का रूख थोड़ा बदल भी रहा है। दिन में तेज अंधड़ चलने के साथ रात में पुरवा का जोर भी चल रही है।

जल्द ही हीट वेव का होगा द इंड

बनारस में लोग मंहगाई के बाद सबसे अधिक तीखी धूप और हीट वेव से परेशान हैं। हीट वेव के असर से जिला, मंडलीय और तमाम प्राइवेट हॉस्पिटलों में पेशंट की संख्या बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक लू का असर दो दिन के बाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आ पाएगी। आगामी दिनों में हीट वेव थम जाएगी। लेकिन, गर्मी से निजात तभी मिलेगी जब बारिश से धरती तर-बतर होगी.

अस्पतालों में बढ़ रहे हैं मरीज

गर्मी बढऩे के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लोग सबसे ज्यादा डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। हर छोटे-बड़े अस्पतालों में इन दिनों डायरिया, वॉमिटिंग, चक्कर आने के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। औसतन 20 से 30 पर्सेंट मरीज डायरिया, बुखार, इनफेक्शन, लूज मोशन की वजह से अस्पताल पहुंच रहे हैं.

राहत मिलेगी पर थोड़ी

मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय ने के अनुसार फिलहाल तो गर्मी से निजात पब्लिक को नहीं मिलने वाली है। वातावरण में पछुआ हवा का दबाव बना हुआ है, जिससे गर्म थपेड़ों का आना चालू है। साथ ही राजस्थान की रेतीली गर्म हवा भी खासा परेशान कर रही है। पुरवा को जोर से पछुआ का दबाव थोड़ा घटेगा। इससे आने वाले दिनों में नागरिकों के थोड़ी ही पर राहत मिल सकती है।

Posted By: Inextlive