कैंट रेलवे स्टेशन स्थित यात्री आश्रय हाल में सोमवार को पंजाब की एक महिला में संक्रामक बीमारी के संदिग्ध लक्षण मिले। तेज बुखार के साथ उसे सीने में दर्द की शिकायत थी। इसे रेल प्रशासन ने एंबुलेंस से पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भेजवाया। स्टेशन डायरेक्टर के अनुसार पंजाब की महिला अपने पति और बच्चे के साथ लॉकडाउन से पहले ही बनारस आई थी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहर के किसी गुरुद्वारे में तीनों रहते थे, जहां से कुछ दिनों बाद सभी गुरुद्वारे से निकल गए। घर लौटने की चाह में परिवार इधर-उधर भटकता रहा। बीती रात जिला प्रशासन की पहल पर तीनों को कैंट स्टेशन स्थित यात्री आश्रय हाल में रहने का प्रबंध किया गया। रविवार रात से ही महिला को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत थी। अगले दिन सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से महिला व उसके पति को परीक्षण के लिए दीनदयाल अस्पताल भेज दिया। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि महिला की तबियत बिगड़ गई थी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive