VARANASI

मंडुवाडीह-इलाहाबाद रूट पर हरदत्तपुर और कछवां रोड स्टेशन के बीच सिग्नल संबंधी काम के लिए 13 दिन का ब्लॉक शनिवार से शुरू हो गया। इस कारण इलाहाबाद रूट से जाने वाली ट्रेंस का परिचालन जंघई और छिवकी रूट से हुआ। इस दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनस, रांची एक्सप्रेस, पुणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, उधना-दानापुर-उधना एक्सप्रेस छिवकी के रास्ते चलाई जाएंगी। पवन एक्सप्रेस जंघई के रास्ते आयेगी। मंडुवाडीह-रामेश्वरम, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, रामेश्वरम-मंडुवाडीह, सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, लिच्छवी भी बदले रूट से चलेंगी। 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक विभूति एक्सप्रेस मंडुवाडीह से हावड़ा के बीच चलाई जायेगी।

40 मिनट लेट से आई वंदेभारत

ब्लॉक के कारण शनिवार को वंदेभारत एक्सप्रेस जंघई रूट से करीब 40 मिनट की देरी से कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आई और यहीं से रवाना हुई। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 17 मिनट की देरी से रवाना हुई। छह सितंबर तक यह जंघई रूट से वाराणसी आयेगी।

Posted By: Inextlive