-राजघाट पुल पर हुई भगदड़ के मामले में 20 फरवरी तक साक्ष्य दे सकता है कोई भी

VARANASI

जयगुरुदेव के समागम के दौरान क्भ् अक्टूबर ख्0क्म् को राजघाट पुल पर हुई भगदड़ में गई ख्भ् जानों के मामले की चल रही न्यायिक जांच जल्द ही रफ्तार पकड़ेगी। अगर इससे संबंधित साक्ष्य कोई भी देना चाहता है तो उसके लिए ख्0 फरवरी तक आखिरी मौका है क्योंकि उसके बाद न्यायिक जांच आयोग कोई भी साक्ष्य स्वीकार नहीं करेगा।

पहुंचना होगा कैंप ऑफिस

राजघाट पुल पर हुई भगदड़ की न्यायिक जांच कर रहे न्यायमूर्ति राजमणि चौहान ने बताया कि घटना की जांच ख्ख् अक्टूबर से शुरू कर दी गयी है। इस दौरान दो तारीखों को घटना के संबंध में लिखित कथन/शपथ पत्र के लिए नियत किया गया था। पर अभी तक संबंधित व्यक्तियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के लिखित कथन/शपथ पत्र प्राप्त नहीं हो पाये हैं। उन्होंने तय समय तक न्यायिक जांच को पूरा करने के लिए ख्0 फरवरी तक अपना पक्ष या साक्ष्य रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में जिन्हें कोई जानकारी हो वो ख्0 फरवरी को सर्किट हाउस स्थित जांच आयोग के कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।

Posted By: Inextlive