लग्जरी सुविधाओं से लैस राजमहल जहाज पहुंचा राजघाट, छह फॉरेनर टूरिस्ट्स ही रहे मौजूद

VARANASI

देश में बचे राजमहलों में चंद लोग ही रहते हैं। लेकिन पानी पर चलने वाले राजमहल जहाज की भी हालत कुछ ऐसी ही हो जाएगी इसकी उम्मीद न थी। मंगलवार को बनारस पहुंचे 'राजमहल' में मात्र छह टूरिस्ट्स नजर आये। इतने कम टूरिस्ट्स होने के बाबत पर्यटन अधिकारी के साथ क्रूज के मैनेजर भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।

लग्जरी सुविधाओं से लैस राजमहल जहाज इस बार टूरिस्ट्स को लुभा नहीं पाया। जिसके कारण टूरिस्ट्स की संख्या में पिछली बार से काफी कमी आयी है। जबकि पिछले साल राजमहल जहाज को फ्7 पर्यटक मिले थे।

सितंबर तक लगाएगा कई ट्रिप

ख्क् अगस्त को क्रूज फिर पटना से पर्यटकों को लेकर ख्भ् अगस्त को बनारस पहुंचेगा। राजमहल अगले दो महीने में पटना से बनारस का कई ट्रिप लगाएगा। बरसात के बाद इन दो महीनों में गंगा में पानी पर्याप्त रहता है। इसके अलावा बंगाल के हल्दिया से पटना का सफर मार्च तक चलता रहता है।

क्या है राजमहल का फेयर

आलीशान क्रूज में रोजाना का किराया क्क्,भ्00 रुपये है। इसमें टूरिस्ट का खाना-पीना और घूमना सब शामिल है। राजमहल जहाज में ब्0 टूरिस्ट्स के लिए क्8 डबल और ब् सिंगल रूम्स के अलावा डेक व शानदार सैलून लॉबी है।

Posted By: Inextlive