शहर के विभिन्न एरिया में पेड़ को हरा भरा करने को लिया संकल्प

VARANASI

शहर में बिगड़ी आबो-हवा को बेहतर करने की कवायद शुरू हो चुकी है। पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था ने शहर में पुराने पीपल के पेड़ को राखी बांधकर उसे फिर हरा भरा करने का संकल्प लिया, जबकि पर्यावरण के दुश्मन 24 घंटे में 22 घंटे तक ऑक्सीजन देने वाले पीपल पेड़ को काटने से चूक नहीं रहे हैं। मैदागिन स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में क्लाइमेट एजेंडा के सदस्यों और हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने पार्क में लगे उस पीपल के पेड़ का संरक्षण करने का फैसला किया, जिसकी जड़ों को काट कर उस पर सीमेंट लगा दिया गया था। सभी ने पेड़ की रक्षा और सबकी सुरक्षा के संदेश के साथ पेड़ को राखी बांधी। मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि जनता का सहयोग लेकर अधिक से अधिक पुराने पेड़ों का संरक्षण हो ताकि बनारस की हवा साफ हो। इस अभियान में प्रकाश, सतीश सिंह, स्वतंत्र, अमर सिंह, आशीष पाल, हर्षिता गुप्ता, अनीता, श्वेता, प्रतिमा निषाद, कबीर, सत्या, नेहा, पूजा व आकाश का योगदान सराहनीय रहा।

Posted By: Inextlive