- डीएम ने पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों को भी निरस्त करने का आदेश दिया

रामनगर के विभिन्न मोहल्लों में सीवर की विकराल समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। डीएम कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अब बिना उपयोगिता प्रमाणपत्र के रामनगर में कहीं भी सीवर लाइन नहीं बिछाई जाएगी। इसके अलावा पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों को भी उन्होंने तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया है। नगर पालिका के प्रभारी एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पेंद्र पटेल ने जारी पत्र सोमवार को रामनगर पालिका को मिला। पत्र में कहा गया है कि रामनगर की भूमि समतल नही है। ऐसे में किसी सक्षम एजेंसी या संस्था से टेक्निकल फ्लेक्सीबिलटी (तकनीकी उपयोगिता प्रमाणपत्र) लिए बिना किसी भी तरह का सीवर कार्य नही कराया जाएगा। कोई नया कार्य नहीं होगा और पूर्व में बने सभी कार्यो के प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाते हैं। ऐसे में उन मुहल्लों के लिए आगामी कुछ महीने नारकीय साबित होने वाले हैं जहां सीवर की समस्या से पहले से ही लोग जूझ रहे हैं। बरसात का सीजन शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य इस दौरान प्रभावित ही रहते है। डीएम के इस आदेश के बाद फिलहाल किसी भी तरह के सीवर कार्य होने की संभावना नहीं है।

Posted By: Inextlive