फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से काशी फिल्म फेस्टिवल में सोमवार को खूब रंग जमा. कैलाश खेर और राजू श्रीवास्तव ने लोगों का दिल जीत लिया.

राणसी (ब्यूरो)। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत आयोजनों की शृंखला में सोमवार को कैलाश खेर ने सिगरा स्थित डा। संपूर्णानंद स्टेडियम में युवाओं की हर फरमाईश को पूरा किया। मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया, आओ जी, तौबा-तौबा रे, तेरी सूरत, तू जाने ना, गोरी सोई सेज पर मुख पर डारे केश, रंगदीनी-रंगदीनी, पिया के रंगदीनी ओढऩी, तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरे ढोलना से समा बांध दिया।

राजू श्रीवास्तव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ठहाके लगाने को विवश किया। अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने कैलासा बैंड की धुन पर करीब चालीस मिनट हास्य रस घोला। मंच पर आते ही कहा, जो हंसे उसके घर बसे, फिर उससे पूछो कभी हंसे। इस पर सभी के मुंह खुले रह गए। उन्होंने अपने अंदाज में कहा, प्यार करना है तो घड़ी पाउडर वाली से करो।

Posted By: Inextlive