वाराणसी में कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. भले ही तीसरी लहर में संक्रमण लोगों में तेजी के साथ फैल रहा हो लेकिन उससे अधिक रिकवरी की लहर चल पड़ी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 634 केस मिले जबकि 1015 लोगों की रिकवरी हुई है.

वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना संक्रमण डर के बीच यह लोगों के बीच एक राहत पहुंचाने वाली खबर है। विशेषज्ञों की मानें तो अभी कोरोना के केस और भी बढ़ेंगे। हालांकि तीसरी लहर ज्यादा घातक साबित नहीं हुआ है। इसके बावजूद लोगों को कोरोना को लेकर सर्तकता बरतने की जरूरत है।

केस बढ़े 5, रिकवरी की संख्या 211
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड रिपोर्ट में बुधवार को मिले कोरोना के मरीजों की संख्या मंगलवार को मिले केस से महज 5 अधिक थी। मंगलवार को 629 तो बुधवार को 634 केस पॉजिटिव मिले। जबकि मंगलवार को रिकवरी 805 था तो बुधवार को 1013 केस रिकवर हुए।

रफ्तार में आई कमी
आंकड़ों की मानें तो वाराणसी में कोरोना के मामलों में भले ही तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन विगत दो दिनों में रफ्तार में कमी आई है। विशेषज्ञों की मानें तो पॉजिटिव रेट और रिकवरी रेट के आधार पर यह बात कही जा सकती है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही थमेगी, क्योंकि रिकवरी केस संक्रमण से अधिक होंगे तो ऐसी स्थिति में हम कोरोना के पीक को पार करने लेंगे।


19 जनवरी को ये रहा हाल
एक्टिव केस - 4151
संक्रमित केस - 634
कोविड जांच - 7993
सैंपल कलेक्ट - 7171
निगेटिव रिजल्ट - 6859
टोटल पॉजिटिव रेट - 7.93
रिकवरी रेट - 40.51
अस्पताल में भर्ती - 2
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध 424
होम आइसोलेट से रिकवरी 1015


पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
15 जनवरी - 520
16 जनवरी - 606
17 जनवरी - 521
18 जनवरी- 629
19 जनवरी - 634

Posted By: Inextlive