-90 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इसमें शिक्षकों के 74 पद

-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 31 अगस्त तक करें आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बाद अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभिन्न विभागों में अध्यापकों के रिक्त 74 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें प्रोफेसर के लिए 11, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सात व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 56 पद शामिल हैं।

इसके अलावा एक अनुसंधान निदेशक, एक पुस्तकालयाध्यक्ष व 14 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष पद भी रिक्त हैं। इस प्रकार कुल 90 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक आवेदन करने का मौका है। सभी नियुक्तियां नए नियमावली के तहत होंगीं। इसकी सूचना विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। दूसरी ओर काशी विद्यापीठ में भी अध्यापकों के रिक्त 89 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें प्रोफेसर के लिए 18, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 17 व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 54 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए 31 अगस्त तक का मौका है।

Posted By: Inextlive