पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बार फिर कई सौगातें दीं. इन सौगातों से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और उसका फायद भी पब्लिक को मिलेगा. पीएम ने 2095 करोड़ की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें सड़क सुरक्षा और रोजगार पर ज्यादा फोकस है.

वाराणसी (ब्यूरो)। 413 करोड़ की लागत से मोहनसराय से चकिया व 269 करोड़ की लागत से वाराणसी से गोपीगंज मार्ग बनने के बाद लोगों की राह आसान होगी। वहीं 475 करोड़ की लागत से अमूल प्लांट का काम शुरू हो गया है। इससे बनारस के दो लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इधर, शहर में चप्पे-चप्पे पर 128 करोड़ की लागत से 720 सर्विलांस कैमरे लगने से शहर की सुरक्षा सख्त हो गयी है।


अब हर राह होगी आसान
करखियांव में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने 412.53 करोड़ की लागत से बनने वाले मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग का शिलान्यास किया। यह मार्ग करीब 11 किमी लंबा होगा। सिक्स लेन बनने से बनारस से चकिया जाने की दूरी कम होगी और सफर भी आरामदायक होगी। इसी तरह 269.10 करोड़ की लागत से वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग को फोर लेन किया जाएगा। करीब 8.6 किमी तक मार्ग का चौड़ीकरण होने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा 25 करोड़ रुपये से मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा, अस्सी से वापस भेलूपुर, गोदौलिया व गिरजाघर तक सड़कों की मरम्मत की गयी है, जिससे लोगों की राह आसान होगी।

बहेगी दूध की गंगा व मिलेगा रोजगार
पीएम ने करखियांव गांव में अमूल प्लांट (कंपनी का नाम बनास डेयरी और ब्रांड का नाम अमूल है) की नींव रखी, जो डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगी। यह प्लांट पूर्वांचल के किसानों व पशुपालकों के लिए रोजगार का बड़ा साधन साबित होगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह डेयरी प्लांट जब तैयार हो जाएगा तो पिंडरा ही नहीं गाजीपुर, बलिया, चंदौली, भदोही के लाखों पशुपाकों को इसका लाभ मिलेगा। दूध की गंगा बहेगी। दूध, दही मक्खन के साथ यहां मिठाइयां बनेंगी। बनारसी मिठाइयों का स्वाद और बढ़ जाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। प्लांट शुरू होते ही करीब डेढ़ लाख लोगों रोजगार मिलेगा, जो भविष्य में तीन लाख का आंकड़ा पार करेगा। 35 एकड़ में प्लांट का निर्माण हो रहा है। पांच सौ से अधिक कर्मचारी काम करेंगे। पांच लाख लीटर दूध पैकेट बंद दूध का उत्पादन तो होगा ही, अमूल के अन्य प्रोजेक्ट भी बनाए जाएंगे।

अब बच नहीं पाएंगे
पीएम ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उसमें एडवांस सर्विलांस कैमरे भी शामिल हैं। 128.04 करोड़ की लागत से शहर में 720 जगहों पर कैमरे लगवाए गए हैं। इसकी खासियत है कि घाट और शहर के प्रमुख चौराहों पर होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा कैमरे से संदिग्धों के चेहरों की भी पहचान होगी। वाहनों के नंबर प्लेट, वीडियो एनालिसिस, भीड़ नियंत्रण, पुलिस निरीक्षण, अपराध नियंत्रण जैसे कार्यों में सहूलियत होगी। इन सर्विलांस कैमरों द्वारा प्राप्त चलचित्रों का विश्लेषण एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा। त्वरित गति से संबंधित को निर्देशित किया जाएगा। इस तरह नगर के चप्पे-चप्पे पर इन सर्विलांस कैमरों के माध्यम से जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी।

Posted By: Inextlive