बनारस से 80 किमी दूर आजमगढ़ से गिरफ्तार हुआ एसआई एजेेंट बनारसी साड़ी का अच्छा कारीगर होने के कारण कई लोगों से था संपर्क

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ से गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन आजमी ने बनारस की टेंशन बढ़ा दी है। सबाउद्दीन बनारस साड़ी का अच्छा कारीगर भी है। साड़ी की बुनाई करने के बाद उसे बनारस भेजता था। इस सिलसिले में बनारस में लोगों से संपर्क में था। इसके इतर भी एटीएस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर काम कर रही है। इसके अलावा बनारस में सक्रिय सोशल मीडिया के जरिए सबाउद्दीन के कनेक्शन खंगाली जा रही है। इसके लिए आईटी एक्सपर्ट की टीम लगाई है। उधर, आजमगढ़ में आतंकी के गिरफ्तार होने पर कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट है। 15 अगस्त को देखते हुए होटल, सराय समेत सभी जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है। लगातार इन जगहों की जांच-पड़ताल और संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने आतंकी संगठन आईएस से जुड़े संदिग्ध दहशतगर्द सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ के मुबारकपुर से दबोचा है। मुबारकपुर और बनारस का बहुत पुराना कनेक्शन है। मुबारकपुर के 90 फीसद घरों में साड़ी बनती है, जो बनारस के बाजार में आकर बिकती हंै। कारोबार के सिलसिले में हर दिन मुबारकपुर से बनारस आने वालों की संख्या भी बहुत होती है। सबाउद्दीन आजमी के परिवार वाले भी बनारसी साड़ी की बुनाई करते हैं। पहले सबाउद्दीन भी साड़ी बुनता था, लेकिन इधर बीच राजनीति मूवमेंट में ज्यादा सक्रिय हो गया था।

डालते थे भड़काऊ पोस्ट

एनआईए के अनुसार सबाउद्दीन कट्टरपंथी हैं। ये दूसरे लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालता था। वह अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय युवकों में जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था। साथ ही युवकों को आईएसआईएस से जुडऩे के लिए प्रेरित कर रहा था। सबाउद्दीन आतंक और जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल 'अल-स्क्वायर मीडियाÓ से जुड़ा हुआ है। एटीएस ने उसके पास से भारी मात्रा में 315 बोर के कारतूस समेत शेल्डिंग व पीवीसी वायरिंग समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है। इन सामग्रियों का इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है.

अहम सुराग हाथ लगे

एक हफ्ते की पूछताछ में एटीएस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार सबाउद्दीन कई जानकारियां मिली हैं, जिस पर एटीएस की टीम कर रही है। साथ ही सबाउद्दीन के कनेक्शन को लेकर बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में में सक्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगाला जा रहा है। आई एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट के जरिए भड़काऊ और धर्म विरोधी आईडी की सूची तैयार कराई जा रही है.

अलर्ट मूड पर बनारस

आजमगढ़ से पकड़े गए आतंकी सबाउद्दीन के बाद बनारस में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 15 अगस्त और तिरंगा यात्रा को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और सराय में चेकिंग बढ़ दी गई है। रुकने वालों की आईडी चेक की जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ भी हो रही है। शहर के प्रमुख मार्केट और गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थानावार पुलिस टीम लगातार पैदल मार्च कर रही है। संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है। एलआईयू समेत सभी विंग को अलर्ट कर दिया गया है.

वर्जन

आजमगढ़ में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बनारस अलर्ट मूड पर है। 15 अगस्त और तिरंगा यात्रा को देखते हुए पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। होटल, लॉज और सराय में चेकिंग के दौरान ठहरने वालों की आईडी जांची जा रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

-संतोष सिंह, एडिशनल सीपी

Posted By: Inextlive