पब्लिक को काली घटाओं के बरसने का इंतजार पुरवा बहने से मौसम रहा सुहाना

वाराणसी (ब्यूरो)सावन का महीना आया और चला भी गया। पब्लिक को रिमझिम फुहारों में भींगना और काली घटाओं के बरसने का इंतजार अब भी पहले जैसा है। कसक सिर्फ इतनी है कि सावन बीत गया, अब भादो से उम्मीद है। बता दें कि शहर में आसपास बारिश नहीं हुई। बादल आसमान में तैरते रहे और पुरवा ने मौसम को सुहाना बनाए रखा। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को भी पुरवा हवा चलने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ बारिश होने का भी अनुमान है। हवा के 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है.

अभी और बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 16 अगस्त तक जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़त हो सकती है। शुक्रवार सुबह मौसम सामान्य रहा। पानी के अभाव में रोपी गई फसल पीली होकर सूखने के कगार पर पहुंच गई है.

हवा के रुख पर टिकी है बारिश

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय बताते हैं कि वर्तमान में जो हालात बन रहे हैं, उससे सूखा पडऩे के संकेत स्पष्ट हैं। सारा मामला हवा के रुख पर निर्भर करता है। बहुत अच्छी वर्षा की संभावना तो नहीं दिखती, छिटपुट वर्षा और बूंदाबांदी कहीं हो जाए तो अलग बात है। शायद अब दौर बदल चुका है.

सावन माह में भी वर्षा का न होना किसानों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कम बारिश से पर्यावरण का सिस्टम प्रभावित हो सकता है। इसका नकारात्मक असर शहरी और ग्रामीण क्लाइमेट पर देखने को मिल सकता है। वहीं, कम बारिश से बड़े पैमाने पर अनाज उत्पादन क्षेत्रों में भी गिरावट देखी जा सकती है। किसान मुश्किलों के भंवर में फंस जाएंगे.

प्रोएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive