वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद अब सभी स्कूल चार माह बाद एक सितंबर से खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है। इसे देखते हुए एक दिन पहले मंगलवार को सभी स्कूलों में प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली। सुबह से कक्षाएं सैनिटाइज की गईं तो शारीरिक दूरी के लिहाज से सीटों के बीच दूरी बढ़ा दी गई।

पहले से चल रही छठी की कक्षा

छठवीं कक्षा के ऊपर के सभी कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं। अब एक से पांचवीं तक की कक्षाएं खुलने जा रही हैं। इसमें परिषदीय एवं अन्य सभी स्कूल शामिल हैं। ऐसे में विद्यालयों में अधिक ही एहतियात बरती जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे एक-दूसरे के संपर्क में कम से कम आएं और दूरी बनाते हुए परिसर में रहें और कक्षाओं में जाएं। इसके साथ ही काशी ¨हदू विश्वविद्यालय भी बुधवार से खुलने जा रहा है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। यहां भी कक्षाओं को व्यवस्थित करने के साथ सैनिटाइजेशन किया गया।

Posted By: Inextlive