बजट देख ट्वीटर पर आई फनी मीम्स की बाढ़ लोगों ने खास अंदाज में बयां किया हाल-ए-दिल


वाराणसी (ब्यूरो)वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में योगी सरकार का आठवां बजट पेश कर दिया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बजट से जुड़ी पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी। सभी ने बजट को लेकर अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया के तमाम प्लैटफार्म पर दी।

जितनी जानकारी गधे को

ऐसे में कुछ यूजर ने बड़े फनी अंदाज में बजट को लेकर ट्वीट किए। एक ने लिखा की मुझे बजट को लेकर उतनी ही जानकारी है जितनी कि गधे को है पर इसके बाद भी में सोशल मीडिया पर ज्ञान दूंगा। ऐसे ही तमाम फनी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया। इसके साथ ही लोगों ने बजट को लेकर ढ़ेरों वीडियो भी बनाई। रील्स बनने का सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ तो फिर थमा नहीं। सभी ने अपने विचारों को बढ़े अनोखे अंदाज में पब्लिक को पेश किया। वहीं बजट पर मीम्स भी खूब बना-बना कर पोस्ट किए गए.

यह किए ट्वीट

मेरा दोस्त बताते हुए कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं आने वाला है और मैैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं मेरा क्या। मुझे तो अब बजट आने पर नया करेंट अफेयर्स और जीके पढऩा होगा।

महेश

मुझे बजट के बारे में उतनी ही जानकारी है जितनी की गधे को है। पर फिर भी मैैं सोशल मीडिया पर अपना ज्ञान दूंगा.

सौरभ

सोशल मीडिया पर लोग बजट को लेकर एक-दूसरे का विरोध कर रहे है। अच्छा हैै मेरे पास पैसे नहीं है वरना मैैं भी फालतू के झगड़े में फंसता।

सुमन

बजट को लेकर ट्वीट करने के बाद जब मैंने अपने अकाउंट का बजट देखा तो उतने में तो सिर्फ पानी की बोतल ही आ सकती थी।

स्वाती

Posted By: Inextlive