- भूभौतिकी विभाग में वर्चुअल कार्यक्रम का ओएनजीसी के डीजीएम एसएन ¨चतिस ने किया उद्घाटन

काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के भूभौतिकी विभाग में मंगलवार को सात दिवसीय जिओ आकर्षण इवेंट का वर्चुअल उद्घाटन ओएनजीसी के डीजीएम एसएन ¨चतिस ने किया। यह आयोजन आल इंडिया के सोसाइटी आफ जियोफिजिस्ट (एसईजी) और सोसाइटी आफ पेट्रोलियम आफ पेट्रोलियम जियोफिजिस्ट (एसपीजी) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें ¨चतिस ने कहा कि किसी भी देश के मानव विकास सूचकांक एवं ऊर्जा उपभोग में पूरक संबंध होता है। वस्तुत: ऊर्जा ही किसी भी देश के आर्थिक सामाजिक विकास की धुरी है। ऊर्जा संसाधनों के आधार पर ही किसी राष्ट्र का आर्थिक विकास संभव है। ऐसे में ऊर्जा सुरक्षा का मजबूत होना अत्यधिक आवश्यक है। शिक्षण संस्थानों व इंडस्ट्री के परस्पर सहयोग से भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।

विभागाध्यक्ष प्रो। राजीव भाटला ने कहा कि ऊर्जा किसी भी देश के विकास का इंजन होती है। किसी देश में प्रति व्यक्ति होने वाली ऊर्जा की खपत वहां के जीवन स्तर का भी सूचक है। यही नहीं, आर्थिक विकास का भी ऊर्जा उपयोग के साथ मजबूत संबंध होता है, इसलिए भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। फैकल्टी एडवाइजर प्रो। मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की ऊर्जा रणनीति के लिए ऊर्जा भंडारण भी काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। लिहाजा ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में बेहतरी के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय ऊर्जा भंडारण मिशन तैयार किया गया है। इसे और अधिक प्रभावी तरीके से नवाचार एवं नीतिगत समर्थन पर केंद्रित करना होगा। इस मौके पर डा। रोहताश, डा। उमाशंकर राघव, डा। सत्यप्रकाश, डा। दीप सिंह, डा। आकिब अली आदि मौजूद थे। स्वागत डा। संदीप ने किया।

Posted By: Inextlive