26 करोड़ की लागत से टूरिज्म डिपार्टमेंट बनवाएगा हर फ्लोर पर 32 कार हो सकेंगे पार्क


वाराणसी (ब्यूरो)टूरिस्ट अब अपने लग्जीरियस वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे। इनके लिए 26 करोड़ की लागत से सारनाथ में 7 मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्किंग को इस तरह से बनाया जाएगा कि एक फ्लोर पर 32 कार एक साथ पार्किंग हो सकेंगी। यही नहीं शहर में आने वाले टूरिस्ट पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए स्पेस है या नहीं, यह भी जान सकेंगे.

ग्राउंड पर बसें खड़ी करने की सुविधा

टूरिज्म विभाग के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि पार्किंग को आधुनिक बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर एक साथ 35 बसें खड़ा करने की सुविधा होगी। इसके ऊपर फस्र्ट फ्लोर पर 32 कार एक साथ पार्क हो सकेंगी। हर फ्लोर पर कोई भी कस्टमर अपनी कार खड़ी कर सकता है.

पार्किंग सबसे बड़ी समस्या

वाहनों की पार्किंग न होने से आए दिन शिकायत मिल रही थी कि टूरिस्ट शहर में आते हैैं तो उनके वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती है। इसको लेकर टूरिस्ट काफी परेशान होते हैं। पार्किंग न होने की वजह से कई बार टूरिस्टों के वाहनों को आउटर में भी खड़ा कर दिया जाता है। इससे काफी दिक्कत होती है। सारनाथ में पार्किंग बन जाने से सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

पार्किंग में लिफ्ट की सुविधा

सारनाथ के महाबोधी इंटर कालेज के पास बनने वाले सात मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग में एक साथ 224 कार खड़ी कर सकते हैैं। हर एक फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पार्किंग में जगह है कि नहीं, इसके लिए एप भी लाया जाएगा। इससे टूरिस्ट पार्किंग के एप पर जाकर यह जान सकेंगे कि पार्किंग कार को खड़ा करने के लिए जगह है की नहीं।

यहां भी बनाए जाएंगे पार्किंग

आरके रावत का कहना है कि सारनाथ में पार्किंग बनाने के लिए 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है। महाबोधी इंटर कालेज के अलावा चौखंडी स्तूप के सामने 28 बस की पार्किंग बनाने का प्लान है। इसके अलावा पुरातत्व संग्रहालय आने वाले मार्ग पर स्थित सिक्किम के एक ट्रस्ट की जमीन पर पांच हजार वर्ग मीटर में पार्किंग बनाने की योजना है.

तीन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा

हालांकि पब्लिक की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में तीन स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है लेकिन यह पार्किंग हमेशा आम पब्लिक के कार से भरी रहती है। कचहरी, बेनियाबाग और मैदागिन पर स्मार्ट सिटी ने पार्किंग का निर्माण किया है। सभी पार्किंग में एक साथ एक हजार कार को पार्क करने की व्यवस्था है.

यहां बनेंगी पार्किंग

-महाबोधी इंटर कालेज के पास

-चौखंडी स्तूप के सामने पार्किंग

-पुरातत्व संग्रहालय मार्ग पर पार्किंग

यह रहेंगी सुविधाएं

-पार्किंग को डिजिटल से कनेक्ट किया जाएगा

-पार्किंग बनने के बाद एप से अपडेट किया जाएगा

-कोई भी टूरिस्ट एप पर जाकर पता सकता है कि पार्किंग में कितना स्पेस है

-हर फ्लोर पर लिफ्ट की सुविधा

यहां बनाई गई है पार्किंग

1000

बेनियाबाग पार्किंग में वाहन खड़ा करने क्षमता

500

कचहरी पार्किंग में क्षमता

1000

मैदागिन में वाहन पार्किंग की क्षमता

टूरिस्टों के लिए सारनाथ में हाईटेक पार्किग बनाने की योजना है। इसके लिए 26 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। इसके बाद दो और पार्किंग बनाई जाएगी.

आरके रावत, उपनिदेशक, टूरिज्म डिपार्टमेंट

पार्किंग बनने से टूरिस्टों को वाहन पार्किंग करने के लिए काफी सहूलियत होगी। पार्किंग की सुविधा न रहने से 3 से 4 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाता है.

प्रवीण मेहता, मेंबर्स, वाराणसी टूरिस्ट गिल्ड एसोसिएशन

बहुत ही अच्छी बात है कि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने टूरिस्टों के वाहनों की पार्किंग के बारे में सोचा। दूर देश से आए टूरिस्ट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

पंकज कुमार सिंह, एक्स वाइस प्रेसिडेंट, वाराणसी टूरिस्ट गिल्ड

Posted By: Inextlive