जिले में शुक्रवार को कोविड से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती अर्दली बाजार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही तीसरी लहर में जिले में संक्रमण से अब तक सात मौतें हो चुकी हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 287 मरीज मिले। जबकि एक्टिव केस 2417 रहा। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का पिक आना अभी बाकी है और कभी भी कोरोना के केस में ऊछाल आ सकता है। वर्तमान समय में कोरोना मोरल स्टेबल है।

28 जनवरी को ये रहा हाल
नए केस मिले - 287
एक्टिव केस - 2417
मौत - 1
कोविड जांच - 5412
सैंपल कलेक्ट - 5440
निगेटिव रिजल्ट - 5125
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 5.30
रिकवरी रेट - 77.28
अस्पताल में भर्ती - 1
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 420
होम आइसोलेट से रिकवरी - 529


34,106 लोगों को लगा वैक्सीन
जिले में टीकाकरण अभियान के तहत 34,106 लोगों को वैक्सीन दिया गया। जिसमें 2,923 टीनएजर्स का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 1,781 लोगों ने प्रीकाशनरी का डोज लगाया। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 518 सत्रों में कुल 34,106 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं, अब जिले में कुल 53,43,897 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,34,910 पहली डोज व 20,83,418 दूसरी डोज़ एवं 21,999 प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,03,570 टीनएजर्स को वैक्सीनेशन कराया गया है।

Posted By: Inextlive