डेटिंग और सोशल मीडिया एपके जरिए लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर कर रहे ब्लैकमेल बेनियाबाग से एक मामला उजागर महानगरों की तर्ज पर बनारस में फैल रहा डेटिंग एप का कल्चर

वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी बनारस में डेटिंग एप से युवतियों को फंसाने और प्यार के भरोसे पर सेक्स क्राइम के केसेज सामने आने लगे हैैं। ग्लोबल टूरिस्ट स्पॉट बनते जा रहे बनारस में अब महानगरों की तर्ज पर लव, सेक्स और धोखा के केसेज आम हो गए हैं। ऐसी ही एक घटना चौक क्षेत्र में घटी है। डेटिंग एप हलो से सूरत में रह रहे शादीशुदा युवक ने बनारस की युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। नवबंर 2021 में शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला तो जनवरी 2022 में युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने थाने में लड़की को अगवा करने का केस दर्ज कराया।

केस-1

चौक थाना क्षेत्र की एक युवती को हलो यू एप के जरिए उत्तराखंड के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। करीब चार महीने बाद उसे अपने साथ भगाकर सूरत ले गया। वहां पहुंची युवती को पता चला कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है तो उसके होश उड़ गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी और काफी खोजबीन के बाद हाल ही में चौक पुलिस ने आरोपी को बेनियाबाग से गिरफ्तार कर लिया।

लड़कियां भी करती हैैं शिकार

सुंदरपुर के पीयूष (बदला हुआ नाम) ने बताया कि अगस्त 2021 को उसकी मुलाकात डेटिंग एप के जरिए एक लड़की से हुई थी। लड़की ने उसे फंसाया, उसके साथ संबंध बनाए और दिसंबर 2021 तक उसे शादी के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। उसने बताया कि ऐसे ही उसने कई युवकों को सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के जरिए फंसाया था। इसका एहसास उसे खुद फंसने के बाद हुआ। इन सबके जरिए लड़की ने लाखों की वसूली की है। बदनामी के कारण किसी भी युवक ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.

ऐसे मामलों में रहें सतर्क

- जब आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते हैं तो आपको तुरंत उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

- यही बात ऑनलाइन डेटिंग पर भी लागू होती है।

- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको कोई शख्स मिला। ऑनलाइन चैट के बाद अगर पहली बार या शुरुआती दौर में उनसे आमने सामने की मुलाकात करनी हो तो कभी अकेले न जाएं।

- अपने परिवार, रिश्तेदार या दोस्त को जरूर साथ ले जाएं।

- चैट पर कंर्फट फील नहीं होने पर अनफॉलो कर दें।

- बार-बार परेशान करने पर रिपोर्ट कर दें।

- अपने साथ किसी बुरे अनुभव को अपने दोस्तों से शेयर करें, ताकि वे भी अवेयर रहें।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिला के बैद्यनाथ थाना क्षेत्र का पारस वर्मा सूरत में रहकर एक कंपनी में काम करता था। हलो यू ऐप के जरिए किशोरी से उसने नवंबर माह में संपर्क किया और 19 जनवरी 2022 को युवती को भगा ले गया। किशोरी के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर, चौक थाना

Posted By: Inextlive