पांच वेंडिंग जोन के आगे अवैध दुकानों को हटाने की तैयारी चौकाघाट लहुराबीर दुर्गाकुंड समेत पांच प्वाइंट को निगम ने किया चिह्नित पं. दीनदयाल हॉस्पिटल पांडेयपुर के पास वेंडिंग जोन बनाए जाने का प्रस्ताव


वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी में तेजी से बढ़ रहे स्मार्ट लेस प्वाइंट खुद नगर निगम के लिए ही गले की फांस बन गया है। जहां-जहां नगर निगम ने वेंडिंग जोन बनाए हैं, उसके आगे अवैध वेंडिंग जोन बन गया है। इनमें चौकाघाट, लहुराबीर, दुर्गाकुंड, टाउनहाल, पांडेयपुर हास्पिटल के सामने शामिल है। अवैध बने वेंडिंग जोन को हटाया जाएगा। जो वेेंडिंग जोन बनाए गए हैं, उनमें पर्याप्त मात्रा में स्पेस न होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में वेंडिंग जोन को भी निगम ठीक कराएगा.

दुकानें कंजेस्टेड

नगर निगम ने जो वेंडिंग जोन बनाए हैं वह काफी कंजेस्टेड बना दिया गया है। इसके चलते जाम लगता है और इन्क्रोचमेंट भी फैलता है। ऐसे स्मार्टलेस प्वाइंट को हटाने के लिए निगम ने मूड बना लिया है। इसके लिए नगर आयुक्त ने निगम के अफसरों संग बैठक की.

स्मार्ट सिटी में दुश्वारियां हजार

स्मार्ट सिटी में पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाए लेकिन अब यही वेंडिंग जोन निगम के लिए स्मार्ट लेस प्वाइंट बन गया है। इसको निगम ने चिह्नित किया तो आधा दर्जन से अधिक प्वाइंट पर इस तरह की खामियां मिली जो आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है।

मैदागिन का बुरा हाल

मैदागिन के पास जो वेंडिंग जोन बनाए गए हैं उनमें स्पेस ही नहीं छोड़ा गया है। दुकानें के आगे कंजेस्टेड होने के कारण आगे दुकान लगा दी जाती है। इसके चलते मैदागिन में जाम लगा रहता है। इसी प्रकार कोतवाली थाना के पास वेंडिंग जोन बनाया गया है वहां पर भी वाहन खड़ा होने से जाम लगा रहता है। रवींद्रपुरी कॉलोनी में भी वेंडिंग जोन दो स्थानों पर बनाया गया है। यहां पर भी स्मार्ट कार्य नहीं हुआ है। बेवजह बने वेंडिंग जोन में अवैध दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। जो इसमें दुकान तो लगाते ही हैं। साथ ही दुकान के आगे भी दुकान लगा लेते हंै। यह निगम के लिए सिरदर्द बन गया है.

वार्निंग देने के बाद भी नहीं माने

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि वेडिंग जोन के आगे अवैध दुकान लगाने वाले लोगों को कई बार वार्निंग दी गयी लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम तैयार कर दी गयी है, जो अवैध इन्क्रोचमेंट को वेडिंग जोन के पास हटाएंगे। पं। दीनदयाल हास्पिटल के पास नया वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है। वहां पर स्पेस लेकर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.

अभी छह स्थानों के वेंडिंग जोन को चिह्नित किया गया है। यहां पर हमेशा जाम लगा रहता है, क्योंकि दुकान के आगे दुकान लगा दिए जाते हैं। इसे जल्द ही हटाने का काम किया जाएगा.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive