राजस्व खुफिया निदेशालय की स्थानीय टीम ने गत रविवार को राजघाट क्षेत्र से चारपहिया वाहन में गोपनीय तरीके से छुपा कर रखी विदेशी सोने की तीन ईटें बरामद कीं। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। निदेशालय की टीम ने दोनों को जिला अदालत में मंगलवार को पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

निदेशालय की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी की विदेशी सोने की ईटें हावड़ा (कोलकाता) से वाराणसी लाई जा रही हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने राजघाट से चारपहिया से दो तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित स्थानीय दारानगर व सारनाथ के निवासी हैं। वाहन की तलाशी में सीट के नीचे गुप्त स्थान से उक्त विदेशी सोने की ईटें बरामद हुई। तीनों ईटों का वजन लगभग ढाई किलो व उनकी कीमत सवा करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। सोना बंगलादेश के रास्ते कोलकाता ले आया गया और अब इसे यहां लाया ज रहा था। गिरफ्तार तस्करों से मिले सुराग के आधार पर छापे की कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive