-शहर के ज्यादातर शिव मंदिरों में दूर से दर्शन-पूजन कराने की तैयारी

-कोरोना महामारी के दौरान कई बड़े मंदिरों में भक्तों के लिए किए गए इंतजाम

कोरोना वायरस का प्रभाव हर जगह पड़ा है। इस बीमारी ने जीवनशैली बदली तो परंपराएं भी टूटीं। धर्म संस्कृति का शहर बनारस भी इससे अछूता नहीं रहा है। पिछले चार महीने में बहुत कुछ बदल गया। कभी न बंद होने वाला बाबा विश्वनाथ पर ताला लग गया। वहीं संकटमोचन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों के आने पर रोक लगा दी गयी। अब इसका असर सावन पर भी पड़ गया है। सावन में भक्तों से गुलजार रहने वाले शिवमंदिर में इस साल वो रौनक नहीं देखने को मिलेगी। भक्तों को दर्शन-पूजन की इजाजत तो होगी मगर तमाम नियम कानून का पालन करने के साथ। आप भी जानिये शहर के बड़े मंदिरों में सावन के दौरान क्या रहेंगी व्यवस्था और गाइडलाइन।

कई मंदिरों में की गई तैयारी

शहर के कई मंदिरों में सावन मास के दौरान सोमवार व अन्य दिनों में जलाभिषेक करने के लिए होने वाली भीड़ को दखते हुए बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मुख्यत: गौरी केदारेश्वर मंदिर, बैजनत्था मंदिर, जागेश्वर मंदिर, महामृत्युंजय तिलभांडेश्वर मंदिर में सावन मास को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई ।

पाइप से जलाभिषेक -

कमच्छा स्थित बैजनत्था मंदिर में इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भक्तों को पाइप से जलाभिषेक करने की सुविधा दी गई है। मंदिर के महंत हरि सुबेदी ने बताया की इस बार कोरोना को देखते हुए मंदिर के गर्भ में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं है। लिहाजा एक पाइप शिवलिंग के ऊपर तक लगायी जाएगी। जिसके जरिये लोग बिना मंदिर में गये जलाभिषेक कर सकेंगे।

एलइडी स्क्रीन पर दर्शन

गौरी केदारेश्वर मंदिर में इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों के लिए दूर से ही दर्शन की व्यवस्था की गई। मंदिर के महंत कृष्ण कांत दूबे ने बताया इस बार सावन में मंदिर में एलइडी टीवी भी लगाई गई है। जिससे भक्त मंदिर के बाहर से ही शिवलिंग का दर्शन कर सकें। बताया कि जलाभिषेक एक कंडाल में होगा। जिसको बाद में बाबा के शिवलिंग पर अर्पित किया जाएगा ।

श्रद्धालुओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

दारानगर स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर में सावन के दौरान भक्तों को बाबा का दर्शन करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में मंदिर के महंत मोहन दीक्षित ने बताया कि मंदिर में इस बार गोल घेरा बनाया गया है। ताकि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी होगी।

बाहर से होगा दर्शन-पूजन

ईश्वरगंगी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में इस बार सावन में भक्तों को बाबा का दर्शन दूर से ही मिलेगा। इस संबंध में जागेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी मधुर कृष्ण ने बताया कि हर साल सावन में भक्तों के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की छूट थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर में दूर से ही बाबा का दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं रहे ।

Posted By: Inextlive