मंगलवार को सुबह से रही तीखी धूप उमस और गर्मी से सभी रहे परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में मंगलवार सुबह सुहानी हवाएं चल रही थीं, जो दिन चढऩे के साथ कभी तपीश तो कभी बदन को झुलसाने का एहसास भी कराती रहीं। मौसम विभाग ने आसार जताया था हाल के दिनों में बारिश हो सकती है, लेकिन शहर में बारिश तो दूर बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है। वहीं, आसमान में पल-पल स्थान बदलते बादलों ने पब्लिक को ललचाना बंद नहीं किया है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 और मिनिमम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। जब तक पुरवा के झोंके चल रहे थे, राहत का एहसास होता रहा, लेकिन जैसे ही हवा मंद्धम पड़ती या ठहर जाती तो उमस और गर्मी से बचैनी होने लग रही थी.

शहर बारिश को तरसा

शहर के आसमान में सुबह से बादलों की बड़ी-बड़ी खेप हवा के साथ बह रही थी। ये बादल एक पल के लिए भी कहीं ठहर नहीं रहे थे कि बारिश हो। बादलों की ओट से धूप की भी आंख-मिचौली शाम तक जारी रही। सुबह से दोपहर तक 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग के अनुसार शहर में हल्की-फुल्की बरसात होती रहेगी। लंका के आसपास दोपहर बाद 10 से 15 मिनट की बारिश हुई। जबकि, पूरा शहर पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता रहा।

टेम्प्रेचर कर रहा परेशान

भारतीय मौमस विभाग ने स्वीकर किया है कि यूपी समेत कई अन्य राज्यों में 30 सालों की सबसे कम बारिश हुई है। यही नहीं मानसून सीजन में छोटी-छोटी बरसातें थम गई हैं, जबकि कम और लंबी अवधि की बरसात में इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर बनारस में देखने को मिल रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह की बारिश को छोड़ दें तो अब तक एक भी अच्छी याद करने लायक बारिश नहीं हुई है। मैक्समम टेंपरेचर 35.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं हवा में नमी 98 फीसदी तक जा पहुंची है। दोपहर में पडऩे वाली तेज धूप अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। अब तो धूप की वजह से सनबर्न और डिहाड्रेशन की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है।

हवा से राहत, धूप से बेचैनी

पुरवा का अंदाज सबसे जुदा होता है। पुरवा जब चलती है तो बदन को मौसम के सुहानेपन का एहसास भी कराती है। बारिश कम होने से इस बार बनारस के लोगों ने कुछ ज्यादा ही पुरवा हवा का लुत्फ उठाया है। लेकिन, मंगलवार को जब हवा के चलते सभी को राहत महसूस होती, लेकिन जैसे ही हवा की रफ्तार कम होती या एकदम से बंद हो जाती तो उमस के मारे मन में घबराहट जैसी स्थिति बनने लग रही थी। ऐसा मौसम पूरे हफ्ते तक चलने वाला है।

टेम्प्रेचर अपडेट

तिथि मिन। मैक्स.

09 अगस्त 29 34

08 अगस्त 26 35

07 अगस्त 25 34

06 अगस्त 26 34

05 अगस्त 26 36

04 अगस्त 34 26

Posted By: Inextlive