तीन मार्च को अखिलेश यादव ममता बनर्जी को लेकर सपा उत्साहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तैयारियों को लेकर पार्टी के आधा दर्जन वरिष्ठ नेता काशी में

वाराणसी (ब्यूरो)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो मार्च को तथा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन मार्च को बनारस आ रहे हैं। तीन मार्च को ङ्क्षरग रोड के पास ऐढ़े में दोनों नेता जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के पार्टी के तमाम नेता बनारस में पहुंच चुके हैं। सभा में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से करीब एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि सूबे में अब बाबा यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का नहीं, जनता का बुलडोजर चलेगा। दस मार्च को भाजपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

होगी भाजपा की हार

वह सोमवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में 203 सीटें मिलने का दावा किया है। कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री सहित भाजपा के शीर्ष नेता पश्चिम बंगाल में डटे हुए थे। इसके बाद भी भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसी प्रकार पीएस सहित भाजपा के सभी बड़े नेता उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा की हार तय है। कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया है। पिछले चुनावी वादों को भी भाजपा ने पूरा नहीं किया। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

कई नेता पहुंचे बनारस

दूसरी ओर तीन मार्च को प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए सपा के आधा दर्जन से अधिक नेता बनारस आ चुके हैं। इसमें सपा के स्टार प्रचारक अतुल प्रधान व राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी, राष्ट्रीय महासचिव प्रो। राम गोपाल यादव सहित अन्य लोग शामिल है। इस क्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक मार्च से तीन मार्च तक काशी में ही प्रवास करेंगे.

Posted By: Inextlive